Helicopter Crash Video At Tamilnadu CDS Indian Army



Video


Indian army confirms death of CDS Rawat in chopper crash
Latest news Breaking news top news indian Airforce

Army Mi-17V5 Helicopter/Plane Crash Today in Tamil Nadu: तमिलनाडु के नीलगिरी में बड़े हादसे में सेना का Helicopter Crash हो गया है। मौके पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है। चॉपर में CDS Bipin रावत उनकी पत्नी और वरिष्ठ अधिकारी सवार थे। Helicopter Crash Video footage Tamilnadu Indian Army 

Helicopter Crash Video At Tamilnadu Indian Army

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक Helicopter Mi-17V5 दुर्घटनाग्रस्त (Army Helicopter Crash) हो गया. इस विमान में सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के कुछ अन्य अधिकारी समेत कुल 14 लोग सवार थे. क्रैश होते ही हेलिकॉप्टर में आग गई और आसपास के पेड़ भी धू-धू कर जलने लगे. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

प्राथमिक खबर में 4 लोगों की मौत की खबर आई, जबकि बुधवार शाम 4 बजे तक की रिपोर्ट है कि विमान में सवार 14 में से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह दिल दहला देने वाली हैं. तस्वीरों में हेलिकॉप्टर दुर्घटना का मंजर स्पष्ट दिख रहा है. इस क्रैश में विमान के परखच्चे उड़ गए हैं. आइए जानते हैं कहां और कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का यह हेलिकॉप्टर….

कहां जा रहे थे CDS Bipin रावत?

तमिलनाडु में ऊंटी के वेलिंगटन में एक डिफेंस स्टाफ कॉलेज है. आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है. यहीं सीडीएस बिपिन रावत का कार्यक्रम आयोजित कराया गया था. इस कार्यक्रम में बिपिन रावत को लेक्चर देना था. सीडीएस रावत, सेना के Mi-17V5 Helicopter कोयंबटूर के सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन की ओर जा रहे थे. इस Helicopter में CDS और उनकी पत्नी के अलावा ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी साथ थे. साथ ही 2 पायलट और अन्य लोग भी सवार थे.

कहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ Helicopter?

खबरों के अनुसार, CDS Bipin रावत का हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन की ओर जाते समय कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. तमिलनाडु में कुन्नूर से नीलगिरी के पहाड़ों की शुरुआत हो जाती है. इस इलाके को टी एस्टेट भी कहा जाता है. सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर नीलगिरी के इन्हीं जंगलों में क्रैश हुआ.

कैसे हुई दुर्घटना?

Indian Airforce ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि इसके पीछे की एक वजह खराब मौसम भी हो सकती है. हालांकि वायुसेना की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हादसे की पुख्ता वजह सामने आ पाएगी.

बता दें कि जनरल बिपिन रावत जिस Mi-17V5 हेलिकॉप्टर से जा रहे थे, वह एक वीवीआईपी हेलिकॉप्टर है, इसमें 2 इंजन लगे होते हैं. दुर्गम इलाकों के लिए सेना इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करती है. यह दुनिया का सबसे एडवांस ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर है. इस हेलिकॉप्टर को सेना और हथियारों के ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, गश्ती और सर्च-एंड-रेस्क्यू मिशन में इस्तेमाल किया जाता है.


Tags