Central Bank of India Customer Care Number – शिकायत नंबर की जानकारी ,https://www.mediahindi.com

 Central Bank of India Customer Care Number https://www.mediahindi.com

इस पोस्ट में हम आपको  Central Bank of India के सभी कस्टमर केयर नंबर्स की जानकारी देने वाले है. Central Bank of India एक पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसका हेड ऑफिस मुंबई , महाराष्ट्र में है. इस बैंक में कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवाकर सभी प्रकार की बैंकिंग सेवायो का लाभ ले सकता है.

Also Read

 All Bank Balance Enquiry Missed Call Toll-Free Number –सभी बैंकों के बैलेंस चेक मिस्ड कॉल टोल फ्री नंबर 

Central Bank of India Customer Care Number -

Central Bank of India के कस्टमर्स किसी भी प्रकार की बैंकिंग सर्विस से सम्बंधित समस्या , जानकारी या शिकायत के लिए कभी भी बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कांटेक्ट कर सकते है. ये सेवा हर समय उपलब्ध है.


Call Center Number -  1800 22 1911

National Toll-Free Number -  1800 110 0001 / 1800 180 1111


आप अपनी शिकायत नीचे दिए बैंक के ईमेल पते पर भी बेह्ज सकते है.

Email Address –

For Complaints – [email protected]

Digital Transactions - [email protected]

 
Transaction फेल होने पर यहाँ शिकायत करे –

एटीएम , ऑनलाइन पेमेंट और POS मशीन पर पेमेंट फेल होने पर यदि आपके अकाउंट से पैसे कट जाये तोह उसकी शिकायत के लिए नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते है.

022 49197314 / 49197315


Central Bank Credit Card Customer Care Number –

Central Bank of India  में Credit Card  से जुडी जानकारी के लिए निम्न नंबर्स पर कांटेक्ट करे

1800 222 368 (toll-free)

022 – 66387737 / 66387743


Central Bank of India Debit Card Block Number –


ATM Debit Card ब्लॉक करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से बैंक के नंबर  +91 9967533228 पर SMS सेंड करे

LOST<space>card no  या

LOST<स्पेस>अकाउंट नंबर


Central Bank of India Head Office Address –

यदि आपकी समस्या का हल बैंक की कस्टमर केयर सर्विस के द्वारा नहीं हो पा रहा है तोह आप बैंक के हेड ऑफिस को लैटर भी भेज सकते है.

Central Bank of India,

Operations Department,
Central Bank Building, 2nd Floor,
M.G. Road, Hutatma Chowk,
Fort, Mumbai – 400023.


ये थी जानकारी Central Bank of India के कस्टमर केयर नंबर्स की आपको जब कभी भी जरुरत हो आप तुरंत इन नंबर्स पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते है और उसका समाधान भी पा सकते है.

Tags