Canara Bank भारत का एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है. इसका हेड क्वार्टर बैंगलोर , कर्नाटक में है. इसकी स्थापना १९०६ में हुई थी और इसका राष्ट्रीयकरण भारत सर्कार द्वारा १९६९ में किया गया था. केनरा बैंक की पुरे देश में हज़ारो शाखाये और एटीएम मौजूद है. केनरा बैंक अपने कस्टमर्स को सभी प्रकार की आधुनिक बैंकिंग सुविधाए मुहैया करा रहा है.
Canara Bank में अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए एक Toll free Customer Care Number भी जारी किया है. इस नंबर पर आप कभी भी कॉल कर अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते है और उसका समाधान भी पा सकते है. बैंक ब्रांच में काम का समय निश्चित होता है और अवकाश भी रहता है इसलिए बैंक ने हर समय आपकी सहायता के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किये है.
Also Read...
Kotak 811 Zero Balance Bank Account Open Online, kotak mahindra bank में online खाता कैसे खोलें
Canara Bank Customer Care Toll Free Number –https://www.mediahindi.com
Canara Bank Customer Care Toll Free Number - 1800 425 0018
ऊपर दिए Canara Bank के नंबर पर किसी भी समय 24/7/365 कॉल कर अपनी समस्या या शिकायत के सम्बन्ध में जानकारी हासिल कर सकते है.
Canara Bank Customer Care Number –
Canara Bank Personal Loan Toll- Free Number – 1800 425 2470
केनरा बैंक नेट बैंकिंग कस्टमर केयर नंबर -
Canara Bank Customer Care Number for Net Banking – 1800 425 1906
केनरा बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर -
Canara Bank Debit and Credit Card Customer Care Toll Free Number
चार्ज नहीं लगेगा. यदि आप कस्टमर केयर कॉल सेण्टर की सुविधा से सन्तुष्ट नहीं है तोह आप पोस्ट से माध्यम से अपनी शिकायत हेड ऑफिस को भेज सकते है. हेड ऑफिस का पता नीचे दिया गया है.
केनरा बैंक पासबुक अपने मोबाइल में कैसे देखे
केनरा बैंक एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
केनरा बैंक चेक बुक ऑनलाइन कैसे आर्डर करे
केनरा बैंक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे
How to see Canara Bank Passbook in your mobile
how to apply canara bank atm card online
how to order canara bank check book online
How to Register for Canara Bank Net Banking
केनरा बैंक हेड ऑफिस एड्रेस –
Canara Bank Head Office Address
Canara Bank
#112, J.C Road, Head Office,
Bangalore – 560002
Karnataka.
नोट – केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर पोस्ट लिखते समय की जानकारी के अनुसार दिए गए है. इनमे बदलाव भी संभव है.कोई भी बदलाव होने पर हम पोस्ट अपडेट करते रहेंगे. किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते है.