अगर आपने टिकटोक को पहले चलाया है या आपने इन्स्टग्रैम पर reels चलाई है या कोई दूसरे शॉर्ट विडीओ को देखा है, उससी तरह आप Youtube Shorts बना सकते है ओर उससे पैसे कमा सकते है।
टिकटोक के वारे में तो आपने ज़रूर सुना होगा, पर जब से वो बैन हुआ लोगों ने दूसरी प्लाट्फ़ोर्म ने अपने शॉर्ट विडीओ फ़्यूचर स्टार्ट कर दिए।youtube shorts video monetization youtube short video earning youtube shorts can earn money
Youtube से पैसे कमा सकते है ये तो आपको पता ही होगा, उससी के साथ आप #YoutubeShorts से भी पैसे कमा सकते है, यूटूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने का तरीक़ा बिल्कुल नोर्मल विडीओ जेस ही है, जिसमें हमें अपने यूटबे विडीओ को Monetize चालू करना रहता है। YouTube shorts download
अगर आप #Youtube पर विडीओ डालते है तो आपने ये महसूस ज़रूर किया होगा, की विडीओ बनाने में फिर उसको एडिट करने में उसके बाद अपलोड करने में कितनी मेहनत लगती है पर अगर वही हम बात करे Youtube Shorts की तो आप बड़ी आसानी से बना सकते है। YouTube shorts time limit,
youtube shorts earn money can we earn money from youtube short videos how to make money on youtube shorts
यूट्यूब शॉर्ट्स में फीचर भी दिया जाता है जिससे आसानी से रेकर्ड कर सकते है, उसमें म्यूज़िक add कर सकते है, विडीओ में text add कर सकते है, विडीओ की स्पीड काम या जादा कर सकते है। YouTube shorts hashtag
Youtube Shorts वीडियो कैसे अपलोड करें?
1. सबसे पहले अपने यूट्यूब एप को खोले। 2. उसके बाद नीचे में ( + ) का आइकन होगा उसे क्लिक करें। 3. इसके बाद वीडियो बनाना है तो कैमरा वाल को सेलेक्ट करें या आपने वीडियो बना के रखा है जो 9:16 ratio में हो तो उसे गैलरी वाला बटन दबा कर उस वीडियो को सेलेक्ट करें। 4. राइट में म्यूजिक के आइकन को दबा कर म्यूजिक जोड़े 5. अगर कुछ टेक्स्ट जोड़ना चाहते है वो भी लिखे। 6. उपर कोने में नेक्स्ट का बटन होगा जिसे दबा कर अगले स्टेप में जाए। 7. फाइनल स्टेप इस स्टेप में वीडियो का टाइटल लिखे और लास्ट में #shorts लिख कर वीडियो अपलोड कर दें। Youtube shorts app काम कैसे करता है?
youtube shorts monetize youtube shorts money youtube short video earn money
यूट्यूब शॉर्ट्स यह भी tiktok और reels की तरह है इसमें भी music लाइब्रेरी है वीडियो बनाने का एक एस्पेक्ट Ratio 9:16 है। वीडियो बनाने के बाद कुछ # टैग्स भी डाल सकते है जिससे कि आपका वीडियो वायरल होने में मदद मिलेगी। क्या Youtube shorts मोनेटाइजेशन होता है?
जी इसका जवाब है बिल्कुल अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स का कहना मानते है तो जैसे – किसी दूसरे की वीडियो का उपयोग ना करना, मिउजिक लाइब्रेरी का उपयोग करना, वीडियो का साइज 9:16 का होना, वीडियो का ड्यूरेशन 15 सेकंड से 1 मिनट का होना आदि। इसमें मोनेटाइजेशन के लिए सब्सक्राइबर और वॉच टाइम की जरूरत होती है। क्या बिना मोनेटाइजेशन के यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते है?
अभी हाल ही में यूट्यूब शॉर्ट्स का कहना है कि आपकी कोई भी यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल होती है तो आपको 100 -10000 डॉलर बोनस मिल सकता है, अभी इसकी क्राइटेरिया निश्चित नहीं की गई है बाकी लगभग 1 मिलन व्यूज होने पर आप उम्मीद कर सकते है। इसमें मोनेटाइजेशन के लिए सब्सक्राइबर और वॉच टाइम की जरूरत नहीं होती है, बिना मोनेटाइजेशन के है पैसे कमा सकते है। कॉपीराइट संबंधी जानकारी क्या है?
अगर आप किसी दूसरे का कंटेंट उपयोग करते है तो कॉपीराइट आएगा । किसी बाहर से ऑडियो का उपयोग ना करें अगर आप कॉपीराइट से बचना चाहते है तो, आपको सुझाव दिया जाता है कि यूट्यूब लाइब्रेरी से ऑडियो ले। अगर किसी के वीडियो को उठा के बिना किसी changes के अपलोड करते है तो आपको कॉपीराइट पड़ेगा इससे बचने के लिए आप वीडियो में changes करना जरूरी है। मेरा मानना है कि इससे बहेतर होगा कि आप अपना खुद का कंटेंट बनाएं यूट्यूब ऐसे वीडियो को प्रोमोट भी करता है। कौन से देश वाले यूट्यूब शॉर्ट्स से Earning कर सकते है?
India, Brazil, Indonesia, Japan, Mexico, Nigeria, Russia, South Africa, United Kingdom, United States Youtube Shorts बोनस को लेने के लिए उम्र क्या है?
बोनस को लेने के लिए क्रिएटर की उम्र न्यूनतम 13 से 18 वर्ष होनी चाहिए। अगर 18 से कम है तो माता-पिता, अभिभावक के जरिए बोनस ले सकता है। बोनस पेमेंट सिस्टम कैसा है?
बोनस लेने के लिए आपको google Adsense में अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा अगर आपके पास पहले से मौजूद है तो उसे लिंक कर अपना बोनस ले सकते है। अगर आप की उम्र 18 से कम है तो माता पिता या अभिभावक के नाम पर एडसेंस के जरिए पेमेंट ले सकते है। आपको कैसे पता चलेगा की आपको बोनस मिला है?
आपको यूट्यूब की ओर से मेल और यूट्यूब एप पर नोटिफिकेशन आएगा।
अंत में –
अभी हमने जाना यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है, यूट्यूब शॉर्ट्स काम कैसे करता है, यूट्यूब शॉर्ट्स से कि मदद से पैसे कैसे कमा सकते है, यूट्यूब शॉर्ट्स के कुछ कॉपीराइट संबंधी जानकारी दिया गया है। मज़े उम्मीद है मेने आपके यूट्यूब शॉर्ट्स से संबंदित सभी सवालों के जवाब दे दिए है, फिर भी अगर आपका कोई सवाल राह गया हो तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है।