दोस्तों आपको title देखके पता चल गया होगा की आज हम जानने वाले है Theme क्या है | best ios theme for miui 11 in hindi अगर आप टेक्नोलॉजी मे थोड़ा सा भी intrest रखते है तो आपको जरूर पता होगा की theme क्या होता है दोस्तों आज दुनिया तेजी से विकसित कर रही है और मोबाइल के क्षेत्र मे कही और भी तेजी से बढ़ रही है
आप आय दिन सुनते होंगे की आज ये फ़ोन लंच और आगे इस कंपनी का ये फ़ोन लंच होने वाला है पर हम हमेशा तो एक नया फ़ोन तो नहीं खरीद सकते क्योंकि भाई इतना पैसा कहाँ से आयेगा हम normal लोग एक ही फ़ोन को 2-3 साल आराम से इस्तेमाल करते है पर एक ही फ़ोन को इस्तेमाल करते करते हम बोर भी हो जाते है क्योंकि फ़ोन का वही look वही interface तो भाई ऐसा लाजमी है एक ही चीज के इस्तेमाल से आदमी बोर हो ही जायेगा
ऐसे मे smartphone company हमें हमे हमेशा कुछ ना कुछ अपडेट देते ही रहती है जिसमे हमारे फ़ोन के look और performance मे थोड़ा बहुत सुधार होता है और हम अपने पुराने smartphone को ही नये के तरह इस्तेमाल कर पाते है पर आपको पता है की आपके smartphone का look को बदलने (नया करने ) मे सबसे ज्यादा योगदान themes का ही होता है अगर आप एक अच्छा सा theme यूज़ करेंगे तो आपको एक बेहतर डिज़ाइन और परफॉरमेंस भी काफ़ी अच्छा देखने को मिल सकता है और आज हम आपको बताने वाले है best ios theme for miui 11 in hindi
जो मै आपको ios theme बताने वाला हूँ काफ़ी best theme है miui 11 के लिए तो आप इस post को लास्ट तक जरूर पढियेगा तो आपको सही जानकारी मिल पायेगी नहीं तो आधी अधूरी जानकारी का क्या फायदा तो आईये सबसे पहले जान लेते है
Theme क्या है
दोस्तों theme क्या है इसका answer मै अपने भाषा मे देता हूँ जिससे आपको समझने मे कोई भी परेशानी ना हो जब आप अपना फ़ोन इस्तेमाल करते है तो आपके सामने जितने भी apps का लोगो है उपर से जो स्लाइड करते है आपके सामने data , wifi और भी बहुत सारा जो आपके फ़ोन का look आता है वो सभी themes के कारण ही आता है जब आप नया फ़ोन लेते है तो उसमें defult theme save रहता है आप चाहे तो अपने themes को खुद ही change कर सकते है और अपने फ़ोन के look को बदल सकते है जिससे आप अपने mobile मे कुछ नया एक्सप्रिएंस ले पाएंगे
Phone मे themes लगाने के फायदे और नुकशान
दोस्तों जब आप अपने phone मे कुछ अलग theme यूज़ करते है तो आपको उससे कुछ फायदे भी होते है तो कुछ नुकसान भी होता है क्योंकि अगर आप phone को छोड़कर भी किसी चीज मे कोई बदलाव करते है तो वहां भी आपको ये situation देखने को मिलता है तो आईये themes लगाने के कुछ फायदे और नुकशान के बारे मे जान लेते है
फायदा
1 आपके phone मे कुछ नया देखने को मिलेगा
2 आपके phone का total look ही बदल जायेगा
3 अगर को आपका दोस्त same phone यूज़ कर रहा है तो उसके phone से आपका phone बेहतर दिखेगा
4 कुछ themes मे आपको नये नये फीचर्स भी देखने को मिल जाते है जो पहले नहीं थे
5 आप अपना themes खुद सेलेक्ट करके यूज़ कर सकते है क्योंकि आपके phone के theme वाले option मे हजारों themes पड़े हुए है
नुकसान
आपको themes यूज़ करने के बहुत सारे फायदे है तो उसका नुकसान भी है जो आपको देखने को मिल सकता है
1 अगर आप कोई ऐसा तैसा themes का इस्तेमाल करते है तो आप phone slow भी हो सकता है
2 आपके defult theme के सारे look ही change हो जायेंगे जो शायद आपको पसंद ना आये
तो ये थे themes को यूज़ करने के कुछ फायदे और नुकशान अब अब आप theme के बारे मे अच्छे से समझ गए होंगे
Best ios theme for miui 11
दोस्तों अगर आप mi का phone यूज़ करते है तो आप जान लीजिए best ios theme for miui
क्योंकि ये theme काफ़ी अच्छा है आपके लिए अगर आप iphone के लवर है तो आप अपने mi phone को भी iphone जैसा look दे पाएंगे आपका phone बिल्कुल iphone की तरह दिखेगा है भले ही आपका phone वही रहेगा लेकिन look change हो जायेगा
दोस्तों नये theme को लगाना इतना ज्यादा मुश्किल नहीं है जितना आप सोच रहे है अगर आप एक बार themes को लगाना जान जायेंगे तो आप बोलेंगे की यार ये तो बहुत ही आसान था और मै बेकार मे इतना सोच रहे थे
ये जो theme है केवल mi phone के लिए ios theme है अगर आप चाहे अन्य phone मे भी try कर सकते है
1 दोस्तों आपके phone मे एक theme का app होगा उस app को open करना है
2 ऊपर मे आपको एक search bar दिखेगा उसको open करना है
3 उसमें आपको ios bose v11 type करके search करना है
4 उसके बाद आपके सामने जो सबसे पहला theme आये उसको डाउनलोड कर लेना है
5 डाउनलोड होने तक आपको wait करना है डाउनलोड होने के बाद आपके पास apply का option आ जायेगा
6 और फिर आपको apply पर click कर देना है click करने के बाद आपका phone reboot होगा
इस बात का आपको ध्यान रखना है
7 reboot होने के बाद theme apply हो जायेगा और आप एन्जॉय कर पाएंगे
तो आप जान चुके है की कैसे apply करना है अगर आप चाहे तो इसके अलावा और भी बहुत सारे theme मिल जायेगे उसको भी आप try कर सकते है कही कोई दूसरा theme ही आपको पसंद आ जाये और हाँ ये जो मैंने theme बताया ये free theme है आपको बहुत सारे paid theme भी मिल जायेंगे जिसके लिए आपको कुछ ना कुछ pay करना पड़ेगा
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा Theme क्या है | best ios theme for miui 11 in hindi अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट मे जरूर बताये और अपने दोस्तों के पास जरूर share करें ताकि उनको भी themes के बारे मे पता चल सके ऐसी ही जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये हमारे post को यहाँ तक पढ़ने के लिए ♥️ से शुक्रिया आपका दिन शुभ हो 🙏