Top 5 scanning apps alternative to CamScanner in hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग मे अगर आप search कर रहे है top 5 scanning apps alternative to CamScanner in hindi  तो आप सही जगह पर आये है यहाँ आपको 100% सही जानकारी मिलेगी दोस्तों काफ़ी लोगो को अगर कोई document या कोई photo को स्कैन करना होता है और उसके पास laptop या कम्प्यूटर नहीं है तो ऐसी स्थिति मे वो अपना काम मोबाइल से ही कर लेता है और अपना document को स्कैन करके जहाँ send करना होता है वहां send कर देता है 
   
Top 5 scanning apps alternative to CamScanner


       लेकिन दोस्तों हाल ही मे india ने चीन के 59 एप्लीकेशन को बन किया है जिसमे cam scanner  भी शामिल है दोस्तों cam scanner काफ़ी popular app था और लोग बहुत ज्यादा सख्या मे इसका इस्तेमाल करते थे अब cam scanner के बैन हो जाने से लोगो को काफ़ी दिक्कते हो रही होंगी और वो जानना चाहते है alternative for camscanner तो मै आज top 5 alternative for cam scanner बताने वाला हूँ 

दोस्तों आप देख ही रहे है की स्मार्टफोन का कैमरा आज के समय में दिन-प्रतिदिन कितना बेहतर होते जा रहे है और काफी लोग उनका फोटो या डॉक्यूमेंट scanner  के रूप में काफी बार उपयोग भी कर चुके है। शायद आप सभी को कभी न कभी इस परेशानी का सामना करना ही पड़ा होगा की जब आपको फोन पर किसी डॉक्यूमेंट या फोटो को स्कैन करके शेयर करना हो या आपको अपने पुराने फोटो को संभाल कर रखना पसंद हो या अपने किसी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप से रखना हो। ऐसे मे scanner apps को ही इस्तेमाल मे लाते है तो आईये जान लेते है 

Cam scanner क्या है
दोस्तों अगर आपके मन मे भी ये सवाल आ रहा है की आखिर ये cam scanner क्या है तो आईये जान लेते है camscanner एक scanning app है जिसका इस्तेमाल हम documets को स्कैन करने उसका pdf बनाने और भी अन्य काम के लिए करते है ये एक चाइनीज apps है ज्यादातर लोग document को स्कैन करने के लिए cam scanner का ही इस्तेमाल करते होंगे क्योंकि की ये काफ़ी पॉपुलर हो गया था और काम भी ठीक ठाक कर देता था पर अब नहीं है तो आईये जान लेते है similar apps like camscanner जिसका आप इस्तेमाल scanning करने के लिए कर सकते है 

1  Google photo scan

दोस्तों इस लिस्ट मे हम  #number1 पर रखते है google के scanning एप्लीकेशन google photo scan को क्योंकि आपको पता ही होगा की google का service क्वालिटी कितना अच्छा है और ये अपने ग्राहको का काफ़ी ख्याल रखते है
                                          इसमें आपको photo scan करने के लिए आप स्कैन किये जाने वाले डॉक्यूमेंट को लाना होगा और उसके बाद आप कैमरा को चारो किनारे पर ले जाये और आपका डॉक्यूमेंट स्कैन हो जायेगा साथ ही साथ यह app  चारो किनारों का उपयोग करके असली इमेज को अच्छा तरीके से सुधार करके आउटपुट देती है और आप flash light का उपयोग करने पर भी आपको 
ब्राइटनेस free आउटपुट देती है। जिससे आपका photo एक अच्छे क्वालिटी मे आता है ये आपके लिए बेस्ट CamScanner alternative साबित हो सकता है


इसके लिए आपको कोई अलग से app को डाउनलोड भी नहीं करना पड़ेगा ये google photo से डोक्युमेंट को select कर लेती है 

इसके कुछ खास फीचर्स
  • इसको आप direct google photo द्वारा इस्तेमाल कर सकते है 
  • इसमें आपको ब्राइटनेस सम्बंधित कोई समस्या नहीं मिलेगा 
  • ये आपको android और ios दोनों के लिए available है 
  • इसको कोई भी यूज़ कर सकता है ये काफ़ी आसान है 

2   Office lens

 दोस्तों office lens माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक  photo scanner apps है। यहाँ परआपको फोटो, document, bussiness कार्ड और व्हाइटबोर्ड को स्कैन करने की का option मिलता है। आप इस एप्प की सहायता से photo भी ले सकते है या उनको सीधे गैलरी में से भी select कर सकते  है। सूचि में दी गयी अन्य एप्लीकेशन की तुलना में यह एप्प आपको resulation चुनने का भी एक फीचर्स provide करता है जो काफ़ी अच्छा है क्योंकि आप खुद इससे resulation को control कर सकते है 

ऑफिस लेंस मे आपको scan के साथ-साथ stiker लगाने , इमेज एडिट करने,  blur add करने का भी option देता है जिससे आप अपने document के क्वालिटी को improve कर सकते है  यहाँ से स्कैन किये गये डॉक्यूमेंट को आप सीधे OneDrive या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप पर अपलोड कर सकते है इन्ही सभी फीचर्स के कारण इसे #number2 पर रखा गया है 

इसके कुछ खास फीचर्स

  • इसमें सबसे अच्छी बात ये है की आप scan resulation को बदल सकते है क्योंकि इस app मे high resulation दिया गया है 
  • इस app मे जो मुख्य फीचर है जो अन्य से अलग बनता है वो है फोटो, डॉक्यूमेंट और बिज़नस कार्ड को scan करने का option 
  • इसमें आपको colour सम्बंधित समस्या नहीं आएगी 
  • ये भी android और ios दोनों के लिए उपलब्ध है 


3  Adobe scan

दोस्तों अगर आप photo एडिटिंग मे थोड़ा सा भी रूचि रखते होंगे तो आपको पता होगा adobe photoshop के बारे मे ये बहुत-2 पॉपुलर सॉफ्टवेयर है photo एडिटिंग के लिए और adobe scan उसी का ही scaning एप्लीकेशन है यह एप्लीकेशन view फाउंडर  द्वारा automatic डॉक्यूमेंट को detect करता है या फिर आप खुद भी ये कर सकते हो। और खुद adjust कर सकते हो 
                            Scaning के बाद अगर आप चाहते है थोड़ा बहुत एडिटिंग करना यानि brightness, contrast  को बढ़ाना या घटाना तो कर सकते है नहीं तो आप original look मे भी आप इसे save कर सकते है 

इसके कुछ खास फीचर्स

  • ये document को scan करके उसको pdf file मे काफ़ी बेहतरीन तरीके से save करता है 
  • यह एक साथ एक से अधिक pdf पेज को सपोर्ट करता है 
  • इसमें आप document का एडिटिंग भी कर पाएंगे 
  • ये android और ios दोनों के लिए उपलब्ध है 

4   Doc scanner

     मेरे अनुसार ये काफ़ी अच्छा scanner apps है क्योंकि आपको इसमें editing के काफ़ी अच्छे फीचर्स मिल जाते है बाकि सभी मे भी एडिटिंग का फीचर्स है पर उन सभी से बेहतर फैसिलिटी आपको इस apps मे मिलेगा इसमें आपको QR कोड जनरेटर, QR कोड रीडर और OCR टूल भी दिया जाता है। जो इसको अन्य सभी scanner apps से अलग बनता है 

               इसमें आप अपने द्वारा scan किये गए document को सीधे गैलेरी मे save कर सकते है

इसके कुछ खास फीचर्स

  • इसमें आप अपना watermark, स्टिकर इत्यादि की add कर सकते है 
  • इसके free version मे भी आपको भी आपको QR स्कैनिंग, आटोमेटिक क्रोप्पिंग और OCR की फैसिलिटी मिलती है 
  • इसके द्वारा scan किये गए document की क्वालिटी काफ़ी अच्छी होती है 
  • ये भी आपको android और ios के लिए मिल जाता है 


5   Scanbot

Scanbot  भी काफ़ी अच्छी scanning एप्लीकेशन है ये  आपके लिए एक अच्छा alternative to camscanner साबित हो सकता है अगर आप ज्यादा scanning करते है तो ये अच्छा option होगा आपके लिए इसमें आप ऑटो अपलोड को भी चालु कर सकते है जिससे scanning करने के लिए आपको अपलोड नहीं करना पड़ेगा खुद ही अपलोड हो जायेगा इसका free version मे भी आपको बहुत सारा paid फीचर्स मिल जाता है 

इसके कुछ खास फीचर्स

  • जब आप scan करते है तो ये आपको दिशा निर्देश देता है जिसको follow करके आप scan कर सकते है 
  • आपको editing के लिए काफ़ी अच्छा फीचर्स मिलता है 
  • ये भी android और ios दोनों के लिए मिल जायेगा 

दोस्तों आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share करें ये मेरा आपसे अनुरोध है 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा top 5 scanning apps alternative to CamScanner के बारे मे अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है हो हमें कमेंट मे जरूर बताये हमारे आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपको ♥️ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏
close