नमस्कार दोस्तों आज इंटरनेट पर safety रखना बहुत ही जरुरी हो गया है क्योंकि आप आय दिन सुनते रहते है की ये हैक हो गया वो हैक हो गया दोस्तों ये सब होता क्यों है सेफ्टी नहीं रखने के कारण किसी भी browser मे अपना डाटा देने के कारण ही ये सब होता है ये सभी रखने के बाद भी कुछ गड़बड़ होता है तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है तो आज हम जानने वाले है top 5 most safe browser in hindi ऐसे मे ये सभी browser private है इसमें आपका कोई डाटा save नहीं होता है और आपके सिक्योरिटी का काफ़ी ख्याल रखते है
अभी तो हमरे मोबाइल या कम्प्यूटर मे कई ब्राउज़र होंगे जैसे की chrome , firefox या कोई अन्य वेब browser , जो लोग टेक्नोलॉजी मे उतना जानकारी नहीं रखे वो अपने device मे दिए हुए वेब ब्राउज़र से ही अपना काम चला लेते है पर फिर भी अगर आप private search करना चाहते है तो नहीं कर सकते ये डाटा आपके device मे save हो ही जाता है
दोस्तों सभी के device मे सबसे common chorome browser है पर जो थोड़ा सा ज्यादा जानकारी रखते है वो chorome के अलावा firefox जैसे browser का इस्तेमाल करते है दोस्तों मै ये नहीं कहता की ये सभी browser safe नहीं है ये भी safe है पर आप इन सब मे private search नहीं कर सकते है कही ना कही ये आपके डाटा को store जरूर करती है अगर हम google chorome की बात करें तो ये बहुत ज्यादा safe है क्योंकि आपको पता है chorome google का प्रोडक्ट है और google safety का काफ़ी ख्याल रखता है
और google के जैसा ही same look और फीचर्स देने वाला एक browser है firefox same chorome की तरह ही है इसमें आपको google chorome के सारे फीचर्स मिल जायेगे जैसे की new tab , desctop mode , incognito mode इत्यादि और बहुत सारा एक्स्ट्रा फीचर्स भी दोस्तों uc browser के बन हो जाने से आपको परेशानी हो रही होंगी की अब कौन सा browser यूज़ करे जो सिक्योरिटी का काफ़ी अच्छा से ख्याल रखता हो uc browser बन हो गया तो हमारे लिए काफ़ी अच्छा हुआ क्योंकि ये हमारे डाटा को india मे ना save करके चाइना मे save करता था जो हमारे लिए एक खतरा सामान था क्योंकि चीन की नियति तो आप जानते ही है ये कभी भी साइबर अटैक कर देता इसीलिए ये बन हो गया तो काफ़ी अच्छा हुआ uc browser के alternative हम आज जानने वाले है top 5 private ब्राउज़र के बारे तो आईये जानते है
Best browser for private browsing in hindi
No 1 :- Tor browser
अगर Private internet search की बात हो तो सबसे पहले जिस browser का नाम आता है तो वो है Tor web browser यह एक ऐसा ब्राउज़र है जिपर सबसे ज्यादा सुरक्षित तरीके से search किया जाता है. अगर Tor पर आप किसी site को visit करते है तो यह सर्च करते समय आपके Physical MAC address को share नहीं होने देता है.जिससे आपके डाटा की सुरक्षा बनी रहती है
यानि एक तरीके से आपके device के information को hide कर देता है जिससे यह site owner और ISP को पता ही नहीं चलता है की कौन site को visit किया। लेकिन यह बहुत safe हैं पर इसको इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन है कठिन एक technology से दूर व्यक्ति इस browser का इस्तेमाल नहीं सकता और ना ही कोई website open कर सकते है इन्ही सभी फीचर्स के कारण यह No #1 best private browser बन जाता है.इसे आप
Microsoft Windows, Mac OS और Linux system पर इस्तेमाल कर सकते है
इसके फायदे और नुकसान
- ये काफ़ी secure browser मे से एक है
- ज्यादा सिक्योरिटी की वजह से थोड़ा slow चलता है
- ये आपको mobile और desctop दोनों के लिए उपलब्ध है
- ये थोड़ा सा जटिल ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल करना हर किसी के बस की बात नहीं है
No 2 :- Brave browser
दोस्तों इस browser का famous होने का मुख्य कारण है Duck Duck Go search engine अगर आपको पता नहीं तो बता देता हूँ की ये भी google के तरह ही एक search इंजन है जिसमे आप कुछ भी search कर सकते है
ये अपने उपयोगकर्ता की प्राइवेसी का बहुत ज्यादा ख्याल रखता है ये आपके देता किसी तक नहीं पहुंचने से रोकता है
और ये भी आपको mobile और कम्प्यूटर दोनों के लिए उपलब्ध है चाहे operating system जो भी हो
Brave browser के फायदे और नुकशान
- ये secure होने के बावजूद भी फ़ास्ट है
- ये आपको free मे मिल जायेगा
- Brave browser secure है पर यहाँ आप private search नहीं कर सकते है इसके लिए आपको यहाँ पर कोई option नहीं मिलता है
- इसको यूज़ करना बहुत ज्यादा कठिन नहीं है पर normal browser से कही ज्यादा hard है
No 3 :- Epic browser
दोस्तों यह privacy-centric web browser है और इसकी सबसे अच्छी बात है की यह एक indian browser है जिसे हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी बंगलुरु मे बनाया गया है जब आप इसमें search करते है तो उसी समय के लिए आपका डाटा browser मे रहता है जैसे ही आप इस browser को बंद करेंगे सारा डाटा आटोमेटिक डिलीट हो जाता है
अगर हम सिक्योरिटी और easy की बात करें तो इसको हम no 1 browser कह सकते है
यह browser आपको केवल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और Mac OS के लिए उपलब्ध है mobile मे केवल आप इसे android मे इस्तेमाल कर सकते है
Epic browser के फायदे और नुकशान
- Epic safe के साथ साथ फ़ास्ट browser भी है
- इसको इस्तेमाल करना आसान है
- इसमें आपका कोई भी डाटा save नहीं होता है
- इसे आपको खुद अपडेट करना होंगा यह आटोमेटिक अपडेट नहीं होता है
No.4 SRWare Iron Browser
Wrware iron browser का नाम शायद आपने नहीं सुना होगा क्योंकि आपको बहुत सारे browser मिल जाते है ऐसे कोई private browser के बारे मे ज्यादा जानना भी नहीं चाहता
ऐसे मे ये browser अपने security और simplicity की वजह से top 5 private browser की लिस्ट मे अपना जगह बना पाया है यह आपके किसी भी डाटा को store नहीं करता है
ये आपको mobile और कम्प्यूटर सभी के लिए उपलब्ध है चाहे आपका operating सिस्टम कोई भी हो
SRWare iron browser के फायदे और नुकसान
- ये browser google chorome की तरह ही आसान है
- आपके डाटा को भी secure रखता है लेकिन 100% नहीं
- और अन्य private browser की तुलना मे थोड़ा fast भी है
No.5 Waterfox Browser
ये भी अन्य browser की तरह secure है जिसमे कारण से यह top 5 मे जगह बना पाया इंटरनेट पर सबसे मुश्किल होता है अपने डाटा को secure रखना क्योंकि हम चाहकर भी नहीं रख पाते जिसका कारण है browser लेकिन इस browser मे ऐसा कुछ नहीं इसमें आपका डाटा safe रहेगा
यह आपको windows , मशीन os के लिए उपलब्ध है आप इसका mobile मे केवल android मे इस्तेमाल कर पाएंगे
Waterfox browser के फायदे और नुकशान
- इसका interface chorome की तरह ही है और fast भी है
- यह 100% secure नहीं है पर आपका कोई भी data collect नहीं करता है
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको top 5 most safe browser के बारे मे पता चल गया होगा आपको यह लिस्ट कैसा लगा इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उनका भी फायदा हो सके अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment मे जरूर बताये हम आपके comment का इंतज़ार करेंगे हमारे आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपको ♥️ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏
0 टिप्पणियां