Tik tok बदले use kare ये top 5 indian apps | mediahindi.com

दोस्तों इंडिया मे tik tok बैन होने के बाद काफ़ी लोग tik tok के जैसा apps प्ले स्टोर और इंटरनेट पर खोज रहे है | तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको tik tok के जैसा टॉप 5 apps के बारे मे बताने वाले है जो बिलकुल tik tok के जैसा है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है की ये सभी apps indian है जिसके चलते आप इसे गर्व से use कर पाएंगे,  वैसे अगर tik tok की बात करें तो ये सभी time killing apps है जिसमे अगर आप एक बार आ गए तो बाहर निकलने का मन ही नहीं करता है | लेकिन कोई बात नहीं ये सभी apps intertainment के लिए बहुत ही अच्छा है 


क्या यह tik tok के जैसा काम करेगा 

जी अगर मैं एक शब्द मे कहु तो ये बिलकुल tik tok के तरह काम करेगा हाँ ये सभी apps नये है तो थोड़ा  सा bugs देखने को मिल सकता है लेकिन overall ये apps काफ़ी अच्छे है और धीरे धीरे अपडेट के बाद इनमे काफ़ी सुधार हो जायेगा जिसके बाद use करना काफ़ी आसान हो जायेगा और मै आपको सभी apps का look दिखा दूंगा और डाउनलोड करने का लिंक भी प्रोवाइड करवा दूंगा और अगर आप चाहते है तो आप play store से जाकर डाउनलोड भी कर सकते है ये सभी apps play store पर available है और बिलकुल free है 

क्या video बनाने के लिए tik tok के सारे फीचर्स मिलेंगे 

जी अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको tik tok लगभग सभी फीचर्स मिलेंगे  और साथ ही साथ आपको बहुत सारे नये फीचर्स भी मिलेंगे जो tik tok मे नहीं थे.  इन नये फीचर्स के साथ आप चाहे तो काफ़ी अच्छी अच्छी video बना सकते है और name fame और पैसा कमा सकते सकते है बशर्ते आपको मेहनत करना होगा और अच्छा क्वालिटी और यूनिक video बनाना पड़ेगा क्युकी बहुत सारे लोग जैसे तैसे करके वीडियो बना देते है जिसमे क्वालिटी बिलकुल ही नहीं होती केवल lipsing होती है तो आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना है |
  
             तो दोस्तों आईये जानते है tik tok टॉप 5 इंडियन alternative apps की made in india है जिसपर हमें गर्व hoga की हम कोई भी चाइनीज apps use नहीं कर रहे है 

No 5  :- lit lot 

     
दोस्तों इस लिस्ट मे पाचवे नंबर पर आता है lit lot app  जिसका play store पर रेटिंग 4.3 की है और 1मिलियन + डाउनलोड है और यह app 38 MB की है यह app अभी नया नया play store पर आया है और धमाल मचा रहा है इसको आप play store या app store कही से भी डाउनलोड कर सकते है और मजे ले सकते है और Dounload now पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है 


No 4 :- chingari app 

   
तो भाई इस लिस्ट मे चौथे नम्बर पर आता है chingari app ये aap भी काफ़ी अच्छा है और इसको use करना भी काफ़ी आसान है और इसका play store पर 10 मिलियन डाउनलोड है और 4 star की रेटिंग है chingari aap के बारे मे बहुत सारे लोग नहीं जानत्ते है क्योंकि ये apps अभी इतना पॉपुलर नहीं हुआ है ओवरआल इसके फीचर्स की बात करें तो ये app आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित हो सकता है और आप Dounload पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है आप चाहे तो इसे आप play store से भी डाउनलोड कर सकते है वहां भी आपको यह app मिल जायेगा 

No 3 :- Share chat 




दोस्तो इस लिस्ट मे तीसरे नंबर पर आता है बहुत ही popular app share chat ये app काफ़ी पुराना app है बहुत पहले से ही ये app play store पर है 
शायद पहले से भाई आपको इस app के बारे मे जानते होंगे या कभी भी डाउनलोड भी किये होंगे लेकिन आपको पता होगा की ये भी चाइनीज app है लेकिन आप गलत है ये एक indian app है और इसका play स्टोर पर 100 मिलियन डाउनलोड है और 4.5 की रेटिंग है ये काफ़ी अच्छी रेटिंग मानी जाती है आपको इस app को use करके काफ़ी मजा आने वाला है use करने के बाद जरूर बताना की ये app आपको कैसा लगा आप इसको यहाँ से भी Dounload कर सकते है और आनंद ले सकते है !

No 2 :- Mitron App


   
  दोस्तो नम्बर दो पर आता है काफ़ी ही popular app mitron क्योंकि कुछ दिन पहले ये app सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा था और लोग इसको जमकर share कर रहे थे लेकिन कुछ विवादों की वजह से इसे play स्टोर से हटा दिया गया था लेकिन अब यह फिर से play स्टोर पर आ चूका है इसके play store से हटने का मुख्य कारण था की यह एक पाकिस्तानी डेवलपर के द्वारा बनाया गया था और इसमें बहुत सारे bugs भी थे जिसके चलते यह यूजर फ्रेंडली नहीं था जिसके चलते इसे play store और app store से हटा दिया गया था लेकिन अब यह app काफ़ी सही हो चूका है और इसके बहुत सारे bugs सही हो चुके है तो अब आपको mitron app को use करने मे उतनी परेशानी नहीं होंगी,  अगर इसके डाउनलोड की बात करें तो play store पर इसके 10 मिलियन डाउनलोड के साथ 4.1 की रेटिंग है ये बहुत ही अच्छी रेटिंग है आप इसे Dounload now पर क्लिक करके यहाँ से ही डाउनलोड कर सकते है 
   
 No 1 :- Roposo app


     जी हाँ दोस्तो हमारे इस लिस्टमे नंबर वन पर आता है roposo app ये आप इस समय काफ़ी पॉपुलर हो रहा है और लोग इसे भारी मात्रा मे डाउनलोड कर रहे है और जमकर share भी कर रहे है आप इसके पॉपुलारीटी का अनुमान इस बात से लगा सकते है की इसका बहुत ही काम समय मे play store पर बहुत ही काम समय मे 50 मिलियन डाउनलोड हो चुके है और 4.3 star की रेटिंग भी है इसका interface काफ़ी easy है आपको roposo app को use करने मे कोई भी दिक्कत नहीं होगा आप आसानी से आप इसका use kar पाएंगे तो जाईये Dounload कीजिए और आनंद उठाइए 

     तो दोस्तो कैसा लगा ये हमारा लिस्ट आप जरूर बताइयेगा और ये भी जरूर बताईयेगा की आप इनमे से किस app को use करने वाले है अगर इस लिस्ट मे कोई app छूट गया है तो कमैंट्स करके बता सकते है मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसन्द आया तो अपने दोस्तो के साथ share जरूर करें ताकि किसी का हेल्प हो सके और हमारे website से जुड़े रहे ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए दिल से सुक्रिया और बहुत सारा प्यार तो आज के लिए इतना ही मिलते ही फिर किसी ऐसे ही पोस्ट मे  
                               जय हिन्द दोस्तों 

    

टिप्पणी पोस्ट करें

0 टिप्पणियां