Jiomart डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने? jiomart distributor registration in hindi

नमस्कार दोस्तों कैसे है आपलोग अगर आप search कर रहे है की jiomart distributer कैसे बने तो आप सही जगह पर आये है यहाँ आपको 100% सही जानकारी मिलेगी दोस्तों आपको पता ही होगा की रिलायंस इंडस्ट्री इंडिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री है जिसके मालिक मुकेश अम्बानी है और jio के धूम मचाने के बाद रिलायंस अब धीरे धीरे online इंडस्ट्री मे आ रही है क्योंकि उनको पता है की आने वाला समय online का ही  है 

Jiomart डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने? jiomart distributor registration in hindi

         हाल ही आया jiomeet app काफ़ी धमाल मचा रहा है और लोग उसे भारी संख्या मे इस्तेमाल भी कर रहे है और jio ने jiomart e-कॉमर्स लंच किया है जिसे की आप amazon , फ्लिपकार्ट से आप शॉपिंग करते है वैसे ही jiomart एक शॉपिंग site है जिसपर आप शॉपिंग कर सकते है ये जो jiomart है रिलायंस और फेसबुक दोनों का joint प्रोजेक्ट है और जबसे ये मुंबई से इलाकों मे लंच हुआ है तब से ये काफ़ी तेजी से grow कर रहा है और ये इंडिया का सबसे तेजी से growing बिज़नेस है ये एक बहुत बड़ा बिज़नेस होने वाला है क्योंकि इसमें रिलायंस और फेसबुक द्वारा बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया गया है 

           

ये अपने कस्टमर को काफ़ी वैल्यू देते है जैसे की उन्हें कम दामों मे प्रोडक्ट available करवाना aunko कैशबैक देना उनको referal लिंक देना किसी भी बिज़नेस को चलाने के पीछे costomer का बहुत बड़ा योगदान होता है अगर ये भी कह दे की सारा हाथ costomer का ही होता है तो बिलकुल गलत नहीं होगा क्योंकि किसी ने खूब कहा है की ग्राहक ही भगवान होता है तो ये अपने ग्राहक ka काफ़ी ख्याल रखते है ख्याल कहूं तो उनको अच्छी service देना अगर आप भी jiomart के साथ मिलकर अपना बिज़नेस करना चाहते है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है

            क्योंकि आप अपने छोटी सी दुकान को भी online ला सकते है और अपना बिज़नेस को online कर सकते है इससे आपको दो फायदा होगा एक तो आपका बिज़नेस ऑफलाइन तो चलेगा ही साथ ही आप अपने बिज़नेस से online भी पैसा कमा पाएंगे इसके लिए आपको jiomart डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा तब ही आप अपना बिज़नेस को ऑनलाइन कर पाएंगे दोस्तों मै बता दू की jiomart business model काफ़ी तगड़ा जैसे ही यह पुरे india मे लंच होगा amazon और फ्लिपकार्ट को बहुत बड़ा टक्कर देगा दोस्तों ऐसे मे आपका सवाल आता है की 


Jiomart से कितना पैसा कमा सकते है

दोस्तों अगर आप कही काम करते है तो आप पता करते है की यहाँ हम कितना पैसा कमा सकते है हाँ ये करना भी चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति काम करता है तो उसका पैसा कमाना ही मकसद होता है ऐसे मे लाजमी है की हम jiomart से कितना पैसा कमा सकते है तो मै बता दू की jiomart पर जब अपना प्रोडक्ट sale करेंगे तो वो आपका बिज़नेस है और बिज़नेस का कोई लिमिट नहीं होता है की आप कितना पैसा कमा सकते है ये आप पर निर्भर करता है की आप उसे कैसे चलाते है अगर मै एक शब्द मे बोलू तो अगर आपका बिज़नेस अच्छा से चला तो आप इससे लाखों रुपये कमा सकते है 


Jiomart डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए


दोस्तों jiomart डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आप निम्न बातो का ध्यान रखे 


Business owner :- दोस्तों जब आप jiomart के डिस्ट्रीब्यूटर के लिए apply कर रहे है तो आप खुद उस बिज़नेस के owner (मालिक) होने चाहिए नहीं तो आप apply नहीं कर पाएंगे 


Good infrastructure :- मतलब की आपका business एक अच्छा कंडीशन मे होना चाहिए आपके आगे का प्लान अच्छे से होना चाहिए की आगे चलकर आप अपने बिज़नेस को कैसे grow करने वाले है 


infrastructure finance :- और है साथ ही साथ ये भी मायने रखता है की आपने बिज़नेस का finance infrastructure कैसा है मतलब की आपके बिज़नेस कितने पैसे का इन्वेस्टमेंट है और finance को लेकर आपका क्या प्लान है 


jiomart distributor registration in hindi

Jiomart डिस्ट्रीब्यूटर बनने के फायदे

  1. Reliance एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसके साथ आपको काम करने का मौका मिलेगा ये आपके लिए एक सुनहरा मौका होगा किसी बड़ी कंपनी के साथ बिज़नेस करने का और यहाँ पर आपको फाइनेंसियल प्रॉब्लम नहीं होगा आप जितना काम करेंगे आपका पैसा मिल जायेगा 

  2. फेसबुक :- जी हाँ दोस्तों jiomart केवल Reliance कंपनी का नहीं है इसमें फेसबुक भी पार्टनरशिप मे है और और आपको पता भी है की फेसबुक दुनिया के टॉप 10 कंपनी मे आता है तो समझिये jiomart के साथ काम किया मतलब फेसबुक के साथ काम किया 

  3. और इसमें सबसे बड़ा फायदा ये है की आप अपने बिज़नेस को online लेकर जा सकते है क्योंकि आने वाला जमाना online का है होगा online ले जाने से आपका income source भी बढेगा आप एक ही बिज़नेस से दोस्त तरीके से पैसे कमा पाओगे 

  4. जब आप अपने बिज़नेस को online ले जायेंगे तो आपको पता नहीं होगा की आपका बिज़नेस कहाँ तक जा सकता है यहाँ पर आप अपने बिज़नेस को एक बड़े पैमाने पर लेकर जा सकते है क्योंकि online बिज़नेस मे कोई लिमिट नहीं होता है तो अब आता है ये सवाल 


Jiomart डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने


यदि आप सभी प्रकार के terms को fulfill करते हैं जो की आपको चाहिए Jio Mart dealership प्राप्त करने के लिए और वहीँ आपके पास जरुरत के सभी documents पहले ही मौजूद हैं तो ऐसे में आपको register कर लेना चाहिए Jio Mart Distributor के लिए.


यदि आपको जानना है की कैसे आप JioMart Distributor बन सकते हैं तब नीचे दिए गए steps का पालन करें, जिससे की आप आसानी से एक जिओमार्ट डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं.


1. सबसे पहले Visit करें official website Clicking Here


2. फिर आपको Click करना होगा “I am interested” button पर.


3. वहीँ फिर सभी आपके personal details जैसे की Name, Firm Name, Email, Address, City, Pincode, और Mobile Number भरना होगा.


4. वहीँ उसके बाद आपको Captcha को Verify करना होगा आगे बढ़ने के लिए.


5. Click करें अब Submit button पर.


6. अब आपको सामने दिखाई पड़ेगा की ये message “Your lead created successfully”.


इसका मतलब है की आपने successfully submit कर दिया है आपकी entry वो भी JioMart Distributor के लिए.


दोस्तों इसका सबसे बड़ा फायदा ये है अगर आप jiomart पर pre registration करते है तो आपको 3000 रुपये आपको बोनस के रूप मे मिल जायेगा तो पुरे india मे लंच होने से पहले रजिस्ट्रेशन कर तो आपको फायदा होगा 


दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको समझ मे आ गया होगा की jiomart डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें comment करके जरूर बताये आपको जल्द से जल्द रिप्लाई मिल जायेगा और हाँ आप ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट से जुड़ जाये यहाँ आपको ऐसे ही जानकारी वाले आर्टिकल मिलेंगे हमारे इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए ♥️से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏

टिप्पणी पोस्ट करें

0 टिप्पणियां