आज के समय मे इंटरनेट इतना आगे जा चूका है कि आप घर बैठे इंटरनेट से पैसा कमा सकते है ऐसे मे हमारे सामने एक सवाल आता है की instagram से पैसा कैसे कमाये तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम यही जानने वाले है की instagram से पैसा कैसे कमायें अगर आपका भी यही सवाल है तो आप सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको बिलकुल सही जानकारी दी जायेगी
दोस्तों आज के समय मे instagram काफ़ी popular हो रहा है और लोग instagram को यूज़ करना भी काफ़ी पसंद करते है और कही भी पैसा कमाने के लिए आपको भीड़ की जरुरत होती है मेरा मतलब भीड़ यानि लोग चाहे आपका बिज़नेस online हो या offline जब लोग ही नहीं आएंगे तो आपका बिज़नेस कैसे चलेगा और ऐसे मे सबसे अच्छी बात ये है की instagram पर एक बहुत बड़ी audiance है जिन्हे बस आपको अपने पास लाना है अब आप बोलेंगे की इंस्टाग्राम से पैसे कामना क्या एक बिज़नेस है तो मै कहूंगा हाँ एक बिज़नेस है क्योंकि जहाँ से भी आप पैसा कमाते है वो आपका बिज़नेस ही है
- INSTAGRAM क्या है
अब ऐसे मे बहुत सारे लोगो ka सवाल होगा की instagram क्या है मुझे उम्मीद है की आपको पता होगा की instagram क्या है अगर फिर भी नहीं पता तो बता दूंगा की instagram एक social media app है जो facebook company का ही एक product है इसका 1 billion + डाउनलोड है और 4.5 ⭐ rating के साथ एक बेस्ट social media प्लेटफार्म है जो आपको play store पर आसानी से मिल जायेगा
तो चलिए अब जानते है instagram से पैसा कमाने के बारे मे तो पैसा कमाने से पहले आपको एक पेज बनना पड़ेगा पेज यानि एक अकाउंट जो किसी भी फील्ड मे हो सकता है
- Instagram पेज बनाने से पहले क्या करें
तो दोस्तों instagram पर अकाउंट बनाने से पहले आपको एक Niche select करना होगा Niche बोलू तो subjet ( विषय ) यानि आप किस topic पर अपना पेज बनाना चाहते है जैसे - cooking, travel , motivation , funny , knowledge इत्यादि जैसे ही आप अपना टॉपिक select कर लेते उसके बाद आपको अपने टॉपिक के related usename चुनना है जो आसान भी हो और आकर्षित भी जिससे आसानी से लोग आपके पेज पर आ पाएंगे उसके बाद आपको एक अच्छा सा प्रोफाइल photo लगाना है अपने पेज से रिलेटेड आप चाहे तो logo भी लगा सकते है वो भी बहुत बढ़िया option है photo लगाने के बाद आपको अच्छा सा discription लिखना है जो बहुत ही attractive हो और इसमें आपको इमोजी भी यूज़ करना है जिससे आपका account proffesional लगे उसके बाद अपना follower बढ़ाना है
2. Instagram page पर follower कैसे बढ़ाये
Instagram पर follower बढ़ाने के लिए आपको कुछ tips बता रहा हूँ जिसको आप अगर यूज़ करेंगे तो निश्चित ही आपके follower बढ़ेंगे और आपको like भी आयेगा और धीरे धीरे आपका page पॉपुलर हो जायेगा
- सबसे पहले आपको अपने account को proffesional account बनाना है अगर आपको नहीं पता तो google कर सकते है
- अपने page के अनुसार अच्छा अच्छा पोस्ट करें
- अपने पोस्ट के नीचे अच्छा सा discription लिखें
- Post मे hastag का यूज़ जरूर करें क्योंकि यही आपको like follower दिलवाएगा
- Post मे आप video भी डाले
- Regular स्टोरी डालते रहे और story मे video भी डाले
अगर आप इन tips को फॉलो करते है तो निश्चित ही आपके follower और likes आने लगेंगे जब आपके page पर अच्छा खासा followers हो जाते तो बात आती है पैसे ki
Instagram से पैसे कमाने के तरीके
- Other page permotion
जब आपके अच्छे खासे followers हो जाते है तो दूसरे page वाले आपसे contact करेंगे page permotion के लिए जब आप उनका page parmot करेंगे तो उनसे आप पैसे चार्ज कर सकते है वो अपने page के follower और इंगेजमेंट के अनुसार अगर आपके पास page permotion के लिए कोई नहीं आता तो आप अपने discription मे लिख दे की contact me for page permotion जिसके बाद आपके पास order आने लगेंगे
- Sponsor post से
Instagram पर अधिकांश लोग इसी तरीके से पैसा कमाते है चाहे वह कोई बड़े बड़े सेलिब्रिटी हो या कोई सोशल media influencer क्योकी आपको इसमें बहुत ही अच्छा खासा पैसा मिलता है इसमें आपको किसी भी brand के किसी प्रोडक्ट को permote करना होता है जिसके लिए brand आपको खुद approach करेंगी अगर आपका नया page है और आपके पास कोई brand नहीं पहुंच पाती है तो आप खुद किसी brand को approach कर सकते है जो instagram पर paid permotion करवाती हो और ध्यान रखे की किसी भी froud brand जा permotion ना करें क्योंकि उससे आपके page का value कम हो सकता है
- Affiliate मार्केटिंग करके
Affiliate मार्केटिंग मतलब जितने भी e-कॉमर्स वेबसाइट है जैसे की amazom, फ्लिपकार्ट, mintra इन सभी e-कॉमर्स साइट का affiliate प्रोग्राम होता है जिसमे आपको इनके किसी भी प्रोडक्ट को सेल करवाना होता है जिसका कुछ परसेंट आपको मिलता है india मे affiliate मार्केटिंग से लोग आज लाखो कमाते है बस आपके पास audience होना चाहिए जो आपके प्रोडक्ट को ख़रीदे क्योंकि अगर कोई प्रोडक्ट खरीदेगा ही नहीं तो आपको कमीशन कहाँ से मिलेगा आपको इनके affiliate लिंक को अपने instagram पोस्ट मे डालना है अगर कोई उसपर क्लिक करके खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिल जायेगा
- अपना product सेल करके
अगर आपके पास कोई अपना खुद का प्रोडक्ट है तो भी आप अपना प्रोडक्ट intagram पर सेल करके पैसा कमा सकते है इसमें आप बहुत आसानी से पैसा कमा सकते है क्योंकि वो आपका खुद का प्रोडक्ट है जिसके आपको ज्यादा कुछ करना भी नहीं पड़ेगा जैसे ही कोई product सेल होगा डायरेक्ट पैसा आपके पास आ जायेगा और हा ध्यान रखे की जो आप प्रोडक्ट सेल कर रहे है वो प्रोडक्ट आपके page से रिलेटेड होना चाहिए जिसके आपका सेल ज्यादा से ज्यादा हो सके क्योंकि आपके audience को जो प्रोडक्ट पसंद है और वही प्रोडक्ट उनको मिलता हसि तो वे जल्दी ही उसे खरीद लेंगे
- Sale instagram अकाउंट
जब आपके page पर बहुत ही अच्छे खासे followers हो जाते है तो आप उसे sale करके बहुत सारा पैसा कमा सकते है बहुत सारे लोग एक साथ कई page को grow करते है और grow हो जाने के बाद उसे sale करके बहुत सारा पैसा कमाते है अगर आप अपने page को sale करते है तो आप इसके लिए लाखो मे पैसे चार्ज कर सकते है
ये थे instagram से पैसे कमाने के कुछ तरीके मुझे उम्मीद है की आपको समझ मे आ गया होगा की instagram से पैसे कैसे कमाये अगर आपका कोई डाउट बचा है तो आप comment करके पूछ सकते है बहुत ही जल्द आपको जबाब मिल जायेगा अगर आप ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारी लेना चाहते है तो हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहे आपको आगे भी ऐसी ही जानकारी मिलती रहेगी हमारे इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए ♥️ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏