नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग आज के समय मे लोग अपना काफ़ी समय social media पर बिताते है और उनको कुछ ना कुछ समस्या आती रहती है या यूँ कहे की की उनको पता नहीं रहता है की कोई काम कैसे करना है तो आज इस पोस्ट मे एक ऐसे ही problem को जानने वाले है की How to convert instagram personal account to professional account तो अगर आप जानना चाहते है instagram bussiness या creator account कैसे बनाते है तो आप सही जगह पर आये है यहाँ आपको बिलकुल सही जानकारी मिलेगी और आप अपने काम को बहुत ही आसानी से कर पाएंगे
आज लोग instagram का इस्तेमाल bussiness करने की लिए भी करते है और ऐसा करने से उनको बहुत फायदा भी होता है चाहे वह बड़ी बड़ी company ही क्यों ना हो उनका भी bussiness account आपको instagram पर मिल जायेगा और हा अगर आप अपने instagram account को एक अच्छा look देना चाहते है तो आपको अपने instagram account को प्रोफेशनल account मे convert करना पड़ेगा क्योकी आपको इससे बहुत फायदा होगा बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम का use करके पैसा भी कमाते है अगर आप भी कमाना चाहते है तो Instagram से पैसे कैसे कमाये full guide in हिंदी आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है तो सबसे पहले यह जान लेते है
Instagram profesional account क्या होता है
Instagram profesional account एक प्रकार ka account ही है जिसमे आपको normal account के तुलना मे बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जिसका use करके अपने account को अच्छा look दे सकते है और बहुत जल्दी grow भी कर सकते है
Instagram profesional account दो प्रकार का होता है
- Bussiness account
- Creator account
इन दोनों account मे कुछ खास फर्क नहीं होता है नाम मे कुछ अलग हो जाता है और कुछ फीचर्स अलग मिल जाते है अगर आप केवल bussiness के लिए use करना चाहते है तो bussiness account नहीं तो आप creator account बनाये ये आपके लिए बेस्ट रहेगा
Professional account के क्या फायदा है
अगर आप normal account को professional account बनाते है तो आपको बहुत फायदा मिलने वाला है जो मै आपको एक एक करके बता रहा हूँ
- आपको बहुत सारे extra features मिल जायेगा
- आपको एक brand टैग मिल जायेगा जो आपके profile के नीचे आपका profession दिखायेगा
- आप अपने पोस्ट का instagram पर विज्ञापन दिखा पाएंगे
- पोस्ट का view insights देख पाएंगे की आपका पोस्ट कितने लोगो को दिखाया गया जिसमे से कितने लोगो ने आपको लाइक किया है और कितने लोग पहले से follow किया है और कितना नये लोग है
और बहुत सारा फायदा आपको मिल जायेगा जब आप उसको use करेंगे तो आपको खुद पता चल जायेगा मै कुछ फीचर्स आपको बताने का कोशिश किया हूँ तो चलिए अब जान लेते है
Instagram personal अकाउंट को proffesinal account कैसे बनाये
Step :-1
सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम app को open करना है
Step :- 2
उसके बाद आपको अपने profile पर क्लिक करना है वहां पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे सेटिंग पर क्लिक करना है उसके बाद आपको account पर क्लिक करना है
Step :- 3
उसके बाद आपको account पर क्लिक करना है account पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे जाना है जहाँ पर आपको blue कलर से लिखा होगा switch to professional account उसपर क्लिक करना है
Step :- 4
उसके बाद आपके पास दो option आयेगा एक creator account का और एक bussiness account का आपको जो भी account बनाना है उसपर क्लिक कर देना है
Step :- 5
क्लिक करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके पास select category का aption आयेगा उसमें से आपका account जिस भी category मे आता है उसको select कर लेना है अगर नहीं मिलता है तो आपको सर्च कर सकते है वहां आपको सर्च का भी aption मिल जाता है फिर next करना है वहां आपके पास option आयेगा की आप अपनी category शो करना चाहते है या नहीं अगर आप चाहते है तो on करदे नहीं तो off ही रहने दे मेरा सलाह होगा की आप उसे on करदे
उसके बाद आपको done पर क्लिक कर देना है अब आपका professional account बनकर तैयार हो गया है अब आपको अपने profile पर एक अच्छा सा पिक लगाना है जो आपके profile से related हो और सबसे पहले आपको अपना discription बहुत अच्छे से लिखना है क्योंकि सबसे पहले अगर कोई आपका profile visit करता है तो आपका profile pic और discription ही पहले देखता है बाद मे आपका पोस्ट देखता है तो discription अच्छा से लिखें
मुझे उम्मीद है की आपको समझ मे आ गया होगा की instagram के personal account को professional account मे कैसे convert करें अगर फिर भी कोई doubt है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है आपको बहुत जल्द रिप्लाई मिल जायेगा आप अगर हमेशा ऐसे ही पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते है यहाँ आपको नई नई जानकारियां मिलती रहेगी और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें ताकि उनको भी फायदा हो सके हमारे पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए ♥️ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏
0 टिप्पणियां