government e marketplace (GEM) सरकारी ई बाजार क्या है? GEM portal par registration kaise kare @gem.gov.in

दोस्तों अगर आप search कर रहे है की government e marketplace (GEM) सरकारी ई बाजार क्या है तो आप सही जगह पर आये है यहाँ आपको 100% सही जानकारी मिलेगी तो दोस्तों आपको पता ही होगा की सरकारी फण्ड की कितने घोटाले होते है चाहे वह छोटे अधिकरी हो या बड़े अधिकारी सभी घोटाले करते है घोटाले इस प्रकार से होते है जैसे मान लीजिए किसी सरकारी कार्यालय मे कोई पंखा लगवाना है तो उसी कार्यालय के किसी कर्मचारी ने 1500 का पंखा लगवा दिया और सरकार को 3000 का बिल बनाकर भेज दिया तो ऐसे मे सरकार 1500 के जगह 3000 देने के लिए मजबूर रहती है उनको देना पड़ता है मैने आपको एक छोटा सा उदाहरण देकर समझाया इसमें लाखों करोड़ो रूपए का घोटाला होता है और सरकार कुछ नहीं कर पाती है ऐसे हो घोटालो से बचने के लिए सरकार ने government e marketplace (GEM) सरकारी ई बाजार जिसके द्वारा इन सभी चीजों को रोका जा सकता है जिससे सरकार का काफ़ी फायदा होगा और उनका पैसा बहोत बचेगा 

government e marketplace (GEM) सरकारी ई बाजार क्या है

Gem एक सरकारी पोर्टल है जिसमे कर्मचारियों द्वारा किया जाने वाले घोटालो को सरकार द्वारा रोकने का प्रयास किया गया है तो आप बोलेंगे कैसे तो बताता हूँ जैसे की किसी भी सरकारी कार्यालय जैसे हॉस्पिटल, ब्लॉक , कोर्ट इत्यादि मे किसी वस्तु की आवश्यकता है तो कर्मचारी खुद खरीद लेता है और सरकार के पास ज्यादा का बिल बनाकर भेज देता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अगर किसी भी कार्यालय मे किसी भी छोटी से छोटी वस्तु जैसे पेन , कागज , कुर्सी , पंखा  AC इत्यादि की आवश्यकता होंगी हो तो कर्मचारी gem द्वारा आर्डर करके सामान मंगायेंगे जिससे उनको बिलकुल से कुछ भी लेना देना नहीं रहेगा उनके पास सामान पहुंच जायेगा यहाँ सरकार का बहुत फायदा होगा जो काम उनका 2000-3000 मे होता था वो काम अब 1000-1500 मे हो जायेगा
                और हाँ यहाँ आपका भी बहुत बड़ा फायदा होने वाला है आप अपना सामान यहाँ सीधे सरकार को बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे आपको GEM कोई भी सामान भी सामान बेंच पाएंगे आगे मै आपको उसकी पूरी लिस्ट देने वाला है और  यहाँ पर छोटे से छोटे काम से बड़े से बड़े काम के लिए gem टेंडर पास करता है जैसे मैंने पहले ही बताया की GEM से पेन से लेकर किसी बड़ी बिल्डिंग की निर्माण तक का टेंडर आप ले सकते है और सरकार का काम करवाकर पैसा कमा सकते है लेकिन ये सब काम करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Gem पर रजिस्ट्रेशन करना होगा 

Gem पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

GeM पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का पैन कार्ड, उद्योग आधार , वैट/टिन नंबर, बैंक खाता और केवाईसी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आवास प्रमाण और कैंसिल चेक होने चाहिए।

तो इस तरह से आप भी gem पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है और  सरकारी सेवाओं की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप किसी वस्तु का उत्पादन करते हैं या किसी प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं तो आप वह उत्पादन या सेवाएं आप सरकार को इस Gem पोर्टल के जरिए बेंच सकते हैं। जिससे आपका market place बढ़ जायेगा और आप अधिक पैसे कमा पाएंगे आशा करते हैं अब आप को अच्छे से समझ आ गया होगा कि आप Gem Portal से जुड़ कर बिजनेस करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Government e marketplace (GEM) पर रजिस्ट्रेशन कैसे kare 
How to apply on GEM 

तो दोस्तों रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसके official website gem.gov.in पर जाना hoga और वहां जाकर आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं।

  • यूजर आईडी बनाने के लिए आपको आधार/पैन, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी।
  •  यूजर आईडी बनाने के बाद जीईएम पर लॉगिन करें।
  •  यहां अपने प्रोफाइल पर कार्यालय का पता, बैंक खाता, अनुभव आदि विवरण दर्ज करें।
  • अपने डैशबोर्ड के कैटलॉग विकल्प में उत्पाद या सेवा चुने, जिन उत्पाद और सेवाओं को आप बेचना चाहते हैं।
  •  रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अन्य शर्तों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट gem.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।

GEM रजिस्ट्रेशन फिस कितना है 

Gem पर आप खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और यह पूरी तरह से मुफ्त हैं। इसके लिए आप किसी को भी पैसा ना दें। आप घर बैठे बहुत आसानी से इस सरकारी पोर्टल पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। और अपना सामान सरकार को बेचकर पैसा कमा सकते है बस आपको रजिस्ट्रेशन के लिए ऊपर बताये गए steps को फॉलो करना है 


GEM पर कौन कौन से सामान बेंच सकते है Full details


दोस्तों दैनिक जीवन मे जितनी भी उपयोगी वस्तुए है उनको आप GEM पर सेल कर सकते है जिसको मै आपको बारी बारी से एक एक करके बता रहा हूँ 

Medical 
 दोस्तों आप medical से ralated जितनी भी सामग्री है आप उसे gem पर सेल कर सकते है चाहे वह छोटी से छोटी वस्तु ही क्यों ना हो वहा पर सभी का सेल होता है 

 Furniture 
  जी आपको पता ही होगा की किसी भी सरकारी कार्यालय मे furniture की आवश्यकता होती है चाहे वह टेबल ,  कुर्सी , अलमारी या कोई छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी फर्नीचर क्यों ना हो आप सभी का सेल कर सकते है 

Stationery 
      
     Stationery मे जितनी सारी वस्तुए आती उन सभी को आप यहाँ पर सेल कर सकते है जैसे की पेन , कागज , कैलकुलेटर , डायरी इत्यादि इन सभी चीजों का कार्यालय मे बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है 

Computer 
                   दोस्तों आप तो जानते ही है की किसी भी कार्यालय के लिए कम्प्यूटर कितना जरुरी है और यहाँ पर कम्प्यूटर को भी सेल करना होता है चाहे वह लैपटॉप हो या desctop 

     दोस्तों और यहाँ पर बहुत सारी चीजों को जरुरत होती है जिसको आपको यहाँ पर सेल करना होता है जब आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे तो आप खुद देख पाएंगे की किन किन चीजों को सेल करना है  

government e marketplace (GEM)पर सामान कैसे बेंचे

दोस्तों GEM हमेशा एक छोटी से छोटी सामान के लिए टेंडर निकालता है और और जितने भी बेचने वाले लोग है वह उसपर बोली लगाते है जैसे सरकार को एक कुर्सी चाहिए और gem पर टेंडर आता है और आप 350 ₹ का बोली लगाते है और कोई दूसरा 320 ₹ का बोली लगता है तो जिसका रेट सबसे कम होगा सरकार उसी का टेंडर पास करेंगी तो आपको टेंडर लेने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको gem.gov.in पर जाना होगा वहां आपको बहुत सारे टेंडर मिल जायेगा आपको जो भी सामान सेल करना है उसपर आप बोली लगा सकते है आप अपने हिसाब से बोली लगाए और अपना फायदा देखकर ही बोली लगाए बोली लगाने के time खत्म होने के बाद सरकार चुनेगी की ये टेंडर किसको देना है दोस्तों इसका सीधा सा फंडा है जो सामान सस्ता देगा टेंडर उसी को मिलेगा तो आप सोच समझकर बोली लगाए आपको टेंडर मिलने के बाद एक निश्चित समय अंतराल मे सामान को बताये गए पता पर पहुंचना होगा और पैसा आपके अकाउंट मे आ जायेगा और आप bussiness से लाखों रुपये कमा सकते है बस आपको अच्छे से काम करना होगा आप सोच रहे है की ये काम बहुत मुश्किल है तो ये उतना भी मुश्किल नहीं है जानकारी नहीं होने की वजह से आपको थोड़ी से परेशानी हो सकती है धीरे धीरे आप सब कुछ सिख जायेंगे 
   

दोस्तों आपको समझ मे आ गया होगा की government e marketplace (GEM) सरकारी ई बाजार क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये और अगर आपका फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो comment करके पूछ सकते है आपको जल्द से जल्द रिप्लाई किया जायेगा और आप ऐसे ही इनफार्मेशन लेना चाहते है तो आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़ जाये यहाँ आपको क्वालिटी कंटेंट मिलेगा हमारे इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए ♥️ से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏

close