Central Bank of India का passbook online कैसे देखे CBI m-passbook

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पर अगर आप search कर रहे है की Central Bank of India का passbook online कैसे देखे तो आप सही जगह पर है मै यहाँ आपको passbook देखने का पूरा प्रोसेस बताऊंगा दोस्तों दुनिया धीरे धीरे डिजिटल हो रही है ऐसे कोई भी व्यक्ति अपना ज्यादा से ज्यादा काम online ही करना चाहता है और हाँ करना भी चाहिए क्योंकि इससे समय और पैसा दोनों बचत होता है अगर आप passbook print करवाने के लिए बैंक जाते है तो आपको लगभग 1-2 घंटे का समय जरूर लग जायेगा और ये काम online करते है तो इसे आप मिनटों मे कर पाएंगे पर बहुत सारे काम के बारे मे पता नहीं होता है की इस काम को online कैसे करना है तो इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है जैसे की आप ये पोस्ट पढ़ रहे है 

Central Bank of India का passbook online कैसे देखे


                  दोस्तों central बैंक का सभी काम काफ़ी पेचीदा होता है यहाँ आपको हर काम के लिए अलग अलग अप्लीकेशन देना पड़ता तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए अपना net बैंकिंग चालु करवा ले Central bank of india (CBI) का नेट बैंकिंग कैसे चालु करवाये central बैंक का net बैंकिंग चालु करवाने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है net बैंकिंग चालु करवाने से आपका बहुत time और पैसा बच जायेगा दोस्तों पहले आपको आपके पासबुक का स्टेटमेंट देखने के लिए बैंक जाना पड़ता था लेकिन अब central बैंक ने ऑनलाइन भी कर दिया है जिससे आप इसे अपने फ़ोन या लैपटॉप मे भी देख सकते है ये सेवा ग्राहक के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित होगा 

Central bank का passbook online देखने के लिए क्या क्या चाहिए
 दोस्तों आपके मन मे भी सवाल होगा की ये बात तो सही है की हम central bank का passbook online देख तो सकते है पर देखने के लिए क्या क्या चाहिए तो उसका भी जबाब जान लेते है दोस्तों इसमें आपको bank से सम्बंधित जानकरी चाहिए जो आपके पास आवश्य होगा तो आईये एक एक करके जान लेते है 

  1. सबसे पहले तो आपके पास एक central bank का account होना चाहिए अगर आपके पास account नहीं तो passbook किसका देखेंगे 
  2. आपके account मे mobile नंबर लिंक होना चाहिए 
  3. आपके account का net बैंकिंग या मोबइल बैंकिंग चालु होना चाहिए क्योंकि ये काफ़ी जरुरी है 
  4. आपके पास एक स्मार्टफोन ya लैपटॉप होना चाहिए क्योंकि इसके बिना आपका कोई भी काम नहीं हो सकता है 
  5. आपके अपने bank का CIF नंबर पता होना चाहिए ध्यान रहे की CIF नम्बर passbook पर नहीं होता है ये आपको bank मे जाकर पता करना पड़ेगा 


Central Bank of India का passbook online कैसे देखे

दोस्तों Central Bank of India की passbook online देखने के लिए आपको full प्रोसेस को step by step बता रहा हूँ अगर आप इन steps को follow करते है तो आप आसानी से अपना passbokk देख पाएंगे आपको ये काम बहुत ही ध्यान से करना है क्योंकि अगर कुछ भी गलत हुआ तो आप अपना passbook नहीं पाएंगे तो आईये जान लेते है

दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले cbi m-passbook ऍप्स को play store से या app store से डाउनलोड करना होगा यह एंड्राइड और ios दोनों के लिए है

उसके बाद आपको इस app को open करके भाषा select करना होगा उसके बाद continue पर click करना होगा उसके बाद आपको agree पर click करना होगा 



3. Step 3 मे आपको अपना cif number डालना होगा जो मै आपको पहले ही बताया था अगर cif नंबर नहीं है तो आप अपने branch मे contact कर सकते है उसके बाद आपका अपना register mobile नंबर डालना होगा 


4 आपको proceed पर click करना होगा click करने के बाद आपके पास रजिस्टर mobile नंबर पर एक छः अंक का otp आयेगा आपको otp डालकर submit पर click कर dena है 


5 Submit पर click करने के बाद आपको set m pin का option aayega आपको 4 अंक का m pin set कर लेना है 

6 M pin set करने के लिए आपको दो बार  m pin को डालना होगा उसके बाद आपको submit पर click कर देना होगा submit पर click करने के बाद आपको save m pin sucessfully का नोटिफिकेशन आ जायेगा 
7 ये सब होने के बाद आप स्वतः app के home मे आ जायेगे वहां पर आपको अपना m pin डाल login करना है 

8 login होने के बाद आपको passbook वाले option पर click करना है 

 

9  click करने के बाद आपको सबसे नीचे passbok पर click करना है उसके बाद आपका passbook online open हो जायेगा और आप वहां अपना डिटेल्स देख पाएंगे 



तो आप इन सारे steps को follow करके आप अपने CBI account का passbook online देख सकते है आप एक एक करके इन steps को follow करें आप आसानी से सब कुछ कर पाएंगे 

CBI mpassbook for pc download

दोस्तों आप इसे मोबाइल मे यूज़ ना करके अगर pc या लैपटॉप मे यूज़ करना चाहते है तो आप mpassbook app का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि ये ऍप्स केवल mobile के लिए है अगर आप pc मे यूज़ करना चाहते है तो आपको इसके website पर जाना होगा वहां आप net बैंकिंग के द्वारा आप अपना passbook देख पाएंगे ये प्रोसेस भी काफ़ी आसान है आपको net बैंकिंग के id मे login करना है और वहां आप जो चाहे कर सकते है 

Central bank statement number
09555144441
दोस्तों आप आ ही गए है तो आपको एक और बात बता देता हूँ की कैसे आप Central bank statement number द्वारा आप अपना मिनी statement जान सकते है दोस्तों ये जानने के लिए आपको  09555144441 पर मिस्ड call करना है उसके आपके मोबाइल number पर मैसेज द्वारा mini statement आ जायेगा और है ध्यान रहे की आपके bank account मे जो मोबाइल number रजिस्टर है उसी से मिस्ड कर करना है अगर किसी अन्य number से मिस्ड कॉल करते है तो आपका mini statement नहीं आयेगा जब आप मिस्ड कॉल करेंगे तो थोड़ी देर रिंग होकर फ़ोन कट जायेगा और आपके पास मैसेज आ जायेगा उसमें आपके पास केवल आपका bank बैलेंस आयेगा और कुछ नहीं आयेगा तो आपको एक और बात पता चल गया की cbi मे missed call द्वारा बैलेंस कैसे चेक करें तो आप इसका भी यूज़ कर सकते है जब आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होती है तब 


    दोस्तों आपको समझ मे आ गया होगा की Central Bank of India का passbook online कैसे देखे अगर फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम आता है तो आप हमें comment करके जरूर पूछे आपके सवाल का जबाब देने मे हम 
खुशी महशुस करेंगे आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ये मेरा आपसे request है हमारे इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए ♥️ से धनयवाद आपका दिन शुभ हो 🙏