Central bank of india (CBI) का नेट बैंकिंग कैसे चालु करवायें mediahindi.com

दोस्तों आज के समय मे कोई भी अपना time कही ख़राब करना नहीं चाहता चाहे वह बैंक हो या कोई अन्य सरकारी कार्यालय ऐसे मे सभी लोग यही चाहते है की उनका अधिक से अधिक काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाये तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम जानने वाले है की कैसे आप अपने central bank of india का net banking kaise चालु करवाये अगर आप एक बार नेटबैंकिंग चालु करवा लेते है तो फिर आपको कभी भी bank मे जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप अपना सभी काम घर बैठे कर पाएंगे चाहे वाह किसी को money transfer करना हो कोई भी bank सम्बंधित कार्य हो, ऐसे मे अब जमाना डिजिटल हो रहा है लोग ज्यादा से ज्यादा काम इंटरनेट से ही कर रहे है और अपना समय भी बचा रहे है 
          


           साथ ही net banking का काफ़ी स
Secure होता है और इसको यूज़ करना भी काफ़ी आसान होता है और आप इसे browser या app किसी का भी यूज़ कर सकते है ये आपकी मर्जी है 
    
Central bank of india का netbanking चालु करवाने के लिए क्या क्या होना चाहिए 
   
ऐसे मे आपका सवाल हो सकता है की नेटबैंकिंग चालु करवाने के लिए क्या क्या होना चाहिए तो बता दू की सबसे पहले तो आपका उस branch के account होना चाहिए उसके बाद और एटीएम कार्ड होना चाहिए अगर atm card नहीं भी है तो हो जायेगा उसके लिए दूसरा option है वो मै आपको बता  दूंगा 

नेट बैंकिंग use करने ka नुकसान 
  
  अगर आप net बैंकिंग का use करते है तो आपको नुकसान भी हो सकता है तो आप बोलेंगे कैसे तो मै बताता हूँ अगर गलती से भी आपका username और password किसी को पता चल गया तो आपका bank अकाउंट को खाली कर सकता है ऐसे मे आपको अपना username और पासवर्ड को गुप्त रखना होगा किसी को भी जल्दी नहीं बताये चाहे आपका सगा ही क्यों ना हो और साथ ही साथ अपने पासवर्ड को काफ़ी strong रखे जिसमे @ और कोई simbol,  latter, word ये सारी चीजे हो जिससे कोई आसानी से आपका पासवर्ड पता नहीं कर पायेगा 

Central bank of india के नेटबैंकिंग चालु करवाने का प्रोसेस 
   
    नेटबैंकिंग चालु करवाने के लिए एक बार तो आपको bank मे जाना ही पड़ेगा जब आप bank मे जाये तो अपना personal डॉक्यूमेंट लेकर जाये चाहे वह passbok हो या आधार कार्ड , पैन कार्ड 
Bank वाले जाँच के लिए आपसे मांग सकते है और bank मे जाने के बाद आपको एक central bank का नेटबैंकिंग चालु कराने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा फॉर्म मे आपको अपना personal details भरना होगा जैसे - नाम , father name ,  
Netअकाउंट नम्बर , आधार नंबर  इत्यादि फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म bank के कर्मचारी को देना है वो net बैंकिंग चालु करने का पूरा प्रोसेस कर देगा और फिर आपको एक नम्बर देगा वही आपका id होगा फिर अगले काउंटर पर जाने के बाद दूसरे कर्मचारी के पास वह फॉर्म जायेगा जो आपके लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp send करेगा 
                            फिर उसके बाद आपको play store से cent mobile apllication को डाउनलोड करना होगा उसके बाद app को open करने के बाद सबसे पहले जो नंबर मिला था उसको डालना है और जो otp आया है उसको भी डालना है ये काम आपको otp आने के 10 मिनट मे ही करना है नहीं तो otp expire हो जायेगा ये सब भरने के बाद आपके पास username और पासवर्ड create करने का option आयेगा जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया हूँ की आपको अच्छा सा usename और पासवर्ड create करना है ये सब करने के बाद आपका central bank of india ka net बैंकिंग चालु हो जायेगा और आप इसे use कर पाएंगे और हाँ ये सभी प्रक्रिया करने के दौरान ये ध्यान रखे की जिस मोबइल से ये काम कर रहे है उसी मे आपका जो mobile नंबर लिंक है वो लगा रहना चाहिए नहीं तो आप ये कुछ भी नहीं कर पाएंगे 


नेट बैंकिंग से हम क्या क्या कर सकते है 
   
अब सवाल आता है की net बैंकिंग से हम क्या क्या कर सकते है तो मेरा जबाब होगा लगभग सबकुछ मतलब की आप net बैंकिंग से किसी को पैसा भेज सकते है और पैसा के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते है atm card , चेक बुक इत्यादि सभी के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको bank जाने के जरुरत नहीं पड़ेगी आप इसे online ही कर पाएंगे और बहुत सारे ऑप्शन है जब आप इसे use करेंगे तो खुद ही पता चल जायेगा और नेटबैंकिंग use करने के बाद आपका बहुत समय बच जायेगा जिसका use आप अपने life को improve करने मे लगा सकते है 

नेट बैंकिंग से पैसा कैसे भेजे
  
अब आप सोचेंगे की central bank of india के नेट बैंकिंग से पैसा कैसे भेजे तो आपका ये जबाब भी दे देता हूँ जैसे ही आप cent मोबइल app open करेंगे आपको एक ऑप्शन मिलेगा ट्रांसफर का उसपर क्लिक करना है उसके बाद आपको सबसे नीचे जाना है वहां आपको ऑप्शन मिलेगा add payee का उसमे आपको जिसके पास पैसा भेजना है उसका details देना है सभी डिटेल्स सही सही भरने के बाद आपको add payee पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के तुरंत बाद आपको register mobile नंबर पर एक मैसेज आ जायेगा मैसेज आने के 3-4 घंटे बाद तक आपको इंतजार करना है और आपको cent मोबाइल app मे जाकर चेक करना है की payee add हुआ है या नहीं payee add होने के बाद ट्रांसफर पर क्लिक करके जिसको भेजना है उनका नाम select करके उनको पैसा भेज सकते है अभी आपको ये सभी प्रोसेस काफ़ी hard लग रहा होगा लेकिन जब आप इसका यूज़ करेंगे तो आपको पता चल जायेगा की ये काफ़ी आसान है जितना आप सोच रहे थे उतना भी hard नहीं है 

                       मुझे उम्मीद है की आपको central bank of  india का नेट बैंकिंग कैसे चालु करवाये और उसका यूज़ कैसे करें अगर इसके बाद भी आपका कोई समस्या है तो कमैंट् करके पूछ सकते है और  आप ऐसी ही जानकारी लेना चाहते है तो हमारे वेबसाइट जुड़ सकते hai यहाँ आपको 100% सही जानकारी दी जाती है हमारे इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए से ♥️ धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏
close