बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें | Bihar Farmer Registration @dbt.agriculture Portal

नमस्कार दोस्तों बिहार मे किसान पंजीकरण शुरू हो गया है ऐसे मे आपका सवाल है की बिहार किसान पंजीकरण कैसे करें तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम यही जानेंगे की बिहार किसान पंजीकरण कैसे करें अगर आप किसी भी किसान सम्बंधित फॉर्म को भरते है जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , डीजल अनुदान , फसल बीमा तो उसमें आपको किसान पंजीकरण नम्बर देना जरुरी होता है ऐसे मे आपका पंजीकरण नहीं हुआ है तो आप किसी भी फण्ड का लाभ नहीं उठा पाएंगे ऐसे मे सबसे पहले आपको पंजीकरण कारना बहुत ही जरुरी है तो मै आपको यहाँ पर full जानकारी दूंगा जिससे आप खुद ही अपना या अपने किसी भी सम्बंधी का पंजीकरण कर पाएंगे 



बिहार किसान पंजीकरण मोबइल से किया जा सकता है
तो दोस्तों मै अगर एक शब्द मे जबाब दू तो इसका जबाब होगा हाँ बिलकुल कर सकते है जितने आसानी से आप अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर मे करते है उतने ही आसानी से आप अपने फ़ोन मे भी कर पाएंगे जब आप इसको अपने mobile मे open करेंगे तो thora 
अलग प्रकार से खुलेगा तो aapko बिलकुल घबराना नहीं है आपको इसको google के chrome browser मे open करना है open करने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके नाचे आकर्षित request desktop site पर क्लिक कर देना है जिससे जिससे आप इसे अपने mobile मे बिलकुल लैपटॉप कम्प्यूटर की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होंगी 

बिहार किसान पंजीकरण के लिए क्या क्या document चाहिए
जी अगर आप बिहार किसान पंजीकरण करना चाहते है तो आपके पास document का होना जरुरी है अगर आपके पास ये document नहीं है तो आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दे रहा हूँ 
  1. आधार कार्ड  :- जी आपके पास आधार कार्ड का होना बेहद जरुरी है 
  2. मोबइल नंबर  :- आपके पास एक मोबाइल नम्बर होना चाहिए जो चालु हो और आपमें पास हो क्योकी जब आप पंजीकरण करेंगे तो आपके पास उसी मोबइल नंबर पर OTP आयेगा और बाद मे जितने सारे otp आयेगा तो उसी नंबर पर पर आयेगा तो किसी दूसरे ka नंबर बिलकुल ना दे क्योंकि बाद मे आपको प्रॉब्लम हो सकती है 
  3. बैंक डिटेल्स :- हा दोस्तों आपके पास एक बैंक अकाउंट का होना बेहद जरुरी है क्योंकि आपको इसमें बैंक का विवरण देना पड़ता है जिसमे बाद मे जो भी पैसा आयेगा उसी बैंक अकाउंट मे आयेगा जो भी आप बैंक अकाउंट दे सही सही दे आपका बैंक अकाउंट चालु होना चाहिए नहीं तो बाद मे दिक्कत हो सकता है 
जब ये सभी आपके पास हो जायेंगे तो आप बिहार किसान पंजीकरण के लिए तैयार है अब आप खुद पंजीकरण कर सकते है 

बिहार किसान पंजीकरण कैसे करें full details step by step
 दोस्तों पंजीकरण करने के लिए जो भी step आपको बता रहा हूँ वही आपको फॉलो करना है तो आप आसानी से पंजीकरण कर पाएंगे पंजीकरण करना बिलकुल ही आसान है जब आप कर लेंगे तो आपको पता चलेगा की यार ये कितना आसान था तो आईये जानते है step by step

Step :- 1
                  तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने mobile मे chrome browser open करना है और ऊपर के थ्री डॉट पर क्लिक करके request desktop site on कर देना है उसके बाद आपको सर्च करना है dbtagriculture.bihar.gov.in या पंजीकरण करें  पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते है 
Step :- 2
                जैसे ही आप open करेंगे वहां आपको एक option मिलेगा पंजीकरण का उसपर क्लिक करना है फिर आपको तीन ऑप्शन मिलेगा उसमें से आपको पंजीकरण करें पर क्लिक कर देना है फिर आपको एक close के option पर क्लिक कर देना है 

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

Step :-3 
                वहां आपको तीन option मिल जायेगा पहला DEMOGRAPHY+OTP  दूसरा DEMOGRAPHY+BIO-AUTH और तीसरा option मिलेगा IRIS ( WORKING)

                         अगर आपके पास फिंगर प्रिंट मशीन है तो दूसरे वाले option पर क्लिक करें अगर नहीं है तो फर्स्ट वाले option पर क्लिक करें क्योंकि इस option से आपके आधार कार्ड मे लिंक मोबाइल नंबर otp जायेगा जिससे आपका पंजीकरण होगा 

Step :- 4
               अगर आपके पास फिंगर प्रिंट स्कैनर मशीन नहीं है तो आप फर्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें  क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर और नाम फील करने का option मिल जायेगा वहां आपको अपना आधार नंबर और नाम भरना है और AUTHENTICATION  पर क्लिक कर देना है 


Step :- 5  AUTHENTICATION पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड से लिंक मोबइल नंबर पर एक 6 अंक का otp जायेगा और उस otp को भर देना है  और उसके बाद आपको एक option मिलेगा validate otp का आपको उसपर क्लिक कर देना है

 Step :- 6 
                  उसके बाद आपके सामने एक pop up विंडो open होगा जिसमे आपसे पूछेगा की क्या अपने किसान क्रेडिट कार्ड लिया है? आपको नहीं पर टिक करके निचे Submit बटन पर Click करना है.

Step :- 7
                 उसके बाद आपके सामने एक page खुलकर आयेगा जिसमे आपके पास तीन option मिलेगा किसान पंजीकरण, विक्रेता पंजीकरण और ऑनलाइन अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र.
       तो आपको वहां किसान पंजीकरण पर क्लिक कर देना है 


Step :- 8
                   उसके बाद आपको एक full page खुलेगा जिसमे आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी भरना है इसमें आप अपना information सही सही भरे अगर गलत भरते है तो आपको बाद मे प्रॉब्लम हो सकता है 

Step :- 9
                 व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करना है वहां आपको option मिलेगा बैंक डिटेल्स भरने का वहां आप बैंक नाम , अकाउंट नंबर , ifsc code , सही सही भरे इसको आप बिलकुल ध्यान से भरे क्योंकि गलत होने के बाद पैसा दूसरे किसी के अकाउंट मे जा सकता है ये सब करने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है 

Step :- 10 
                 सबमिट पर Click करते ही जो मोबाइल नंबर आपने ऊपर आपने दिया था, उसपर एक 4 अंक का OTP आएगा. आपको निचे बॉक्स में 4 अंको का OTP डालना है और Validate OTP पर Click करना है.

Step :- 11
                 जब आपका otp सही होगा तो otp validate हो जायेगा आपके पास एक ऐसा page खुलकर आयेगा 

और आपको एक register का option मिलेगा आपको register वाले option पर click कर dena है जैसे ही आप REGISTER पर click करेंगे आपका बिहार किसान पंजीकरण पूर्ण हो हो जायेगा और आगे आपको अपना रजिस्ट्रेशन पावती print कर लेना है नहीं तो स्क्रीनशॉट भी ले सकते है क्योंकि जब भी आप कोई काम करेंगे ये जरूर लगेगा तो आपको इस बात का ध्यान रखना है 
      

    दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको समझ मे आ गया होगा की बिहार किसान पंजीकरण कैसे करें अगर फिर भी आपका कोई प्रॉब्लम है तो आप comment करके पूछ सकते है और हा इस पोस्ट को अपने दोस्तों , रिस्तेदारो के साथ जरूर share करें ताकि वो इस योजना का लाभ उठा सके हमारे आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए ♥️से धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏

टिप्पणी पोस्ट करें

0 टिप्पणियां