Airforce kaise join kare | how to join airforce ?

 नमस्कार दोस्तों आज हम जानने वाले है की airforce kaise join kare , 12th के बाद जितने भी governmet जॉब मिलते है उनमे से सबसे बेस्ट एयरफोर्स को माना जाता है  क्योंकि एयरफोर्स मे अच्छी facilities,  अच्छी सैलरी और इसके साथ साथ समाज मे respect भी मिलता है  अगर आप जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है यहाँ आपको सही जानकारी दी जाएगी 



        Eligiblity criteria

अगर आप एयरफोर्स मे जाना चाहते है तो आपको कम से कम 12th  करना अनिवार्य है इसके आलावा ग्रेजुएशन  पर भी एयरफोर्स की वैकेन्सी आती है जिसे हम CDS के नाम से जानते है लेकिन इस पोस्ट मे हम जानने वाले है 12th पास  वेकन्सी के बारे मे इस वेकन्सी से यह फायदा है की काम उम्र मे हमेशा एक अच्छा सा जॉब देता है इसे हम जॉब  भी नहीं कह सकते है यह एक देश सेवा है कई सारे स्टूडेंट का बचपन से सपना होता है की हम एयरफोर्स मे जाये और देश सेवा करें तो आज देश सेवा मे पहला कदम रखने वाले है 
 
Age : - airforce मे ज्वाइन  करने के लिए आपका age 16 इयर्स 6 month से 20 years  तक होना चाहिए 

      Airforce  join karne ke kitne tarike hai
 
वैसे तो एयरफोर्स मे जाने के बहुत सारे तरीके है पर आज हम दो तरीको के बारे मे जानने वाले है और ये दोनों काफ़ी popular भी है ज्यादातर लोग इन्ही दो वेकन्सी से एयरफोर्स को ज्वाइन करते है और अपना सपना साकार करते है 

 No :- 1  NDA EXAM के द्वारा 
 No :- 2  एयरफोर्स  की डायरेक्ट वेकन्सी द्वारा 

अब हम बारी बारी से इन दोनों के बारे मे जानेंगे और साथ मे ये ये भी जानेंगे की किससे  ज्वाइन करना आसान होगा और कौन हमेशा बेस्ट जॉब प्रोवाइड कराएगा 

   तो सबसे पहले जानेंगे  NDA EXAM  के द्वारा एयर फाॅर्स कैसे ज्वाइन करें तो इसके लिए हमे 12 th  मे होना होगा या 12 th पास अगर आप 12 th मे है तो भी इस exam मे बैठ सकते है NDA exam upsc  द्वारा आयोजित कराया जाता है जो साल मे दो बार होता है एक मार्च / अप्रैल  मे और दूसरा अक्टूबर / नवंबर मे आयोजित कराया जाता है NDA exam के द्वारा आप सेना के तीनो ब्रांच army, navy ,  और एयरफोर्स  तीनो मे ज्वाइन कर सकते है अपने इक्षा अनुसार  आपको जिसमे जाना है 
         तो सबसे पहले form भरते समय आपको airforce को first  pereferance  देना है बाद मे navy और army 
फॉर्म भरने के 3-4 महीने  बाद आपका exam होगा जिसको क्वालीफाई करना अनिवार्य है जैसे ही आप exam क्वालीफाई  कर जायेंगे आपको SSB लिए बुलाया जायेगा और वहा आपका पांच दिनों का SSB इंटरव्यू होगा जिसमे आपकी पर्सनालिटी आपकी नॉलेज आपकी आदतों  को देखा जायेगा और उसके अनुसार आपको marks दिया जायेगा ज़ब आप ssb  इंटरव्यू को क्वालीफाई कर जाते है तो ततपश्चात आपको कुछ दिनों बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा मेडिकल exam पास करते के बाद सभी क्वालीफाई कैंडिडेट का एक मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा और इसी के अनुसार आपका फाइनल रिजल्ट बनेगा और आपका चयन होगा,  अगर आपका स्कोर बहुत ही बढ़िया है तो आपके द्वारा चुना गया ट्रेड आपको मिल जायेगा यानि आपने एयरफोर्स को फर्स्ट preferance दिया था तो आपको एयरफोर्स मिल जायेगा  और कुछ दिनों बाद आपका joining लेटर आयेगा  और आप फिर आप अपने सपने को साकार कर पाएंगे फिर आप एयरफोर्स अकादमी ज्वाइन करेंगे  वहा से ट्रेनिंग लेने के बाद एयरफोर्स के किसी ब्रांच मे आपको भेज दिया जायेगा 


No 2 :- Direct airforce exam द्वारा 
      
  इसके द्वारा अगर आप ज्वाइन करना चाहते है तो आपको 12 th पास  होना होगा वो भी काम से काम 50 % अंक  से अगर aapka 12 मे 50 % नहीं आता है तो आप इस exam मे नहीं बैठ सकते है  अब आप 12 th पास हो गए तो आप इस exam मे बैठने के लायक है  अब इसमें भी दो केटेगरी होती है यानि दो ब्रांच होते है 
     1  -  X GROUP  टेक्निकल ब्रांच 
     2  -  Y GROUP नॉन टेक्निकल ब्रांच 
   
अगर आप टेक्निकल ब्रांच मे जाना चाहते है यानि x group मे jana चाहते है तो आपको PCM  के साथ 12 th होना चाहिए और साथ मे इंग्लिश भी होना चाहिए लेकिन अगर आप Y ग्रुप  नॉन टेक्निकल ब्रांच मे जाना चाहते है तो आपको किसी भी subject से 12th होना चाहिए english के साथ मे अब बात करते है इसके exam पैटर्न की तो x ग्रुप का exam 75 marks का होता है जिसमे 25 physics ,  25 
 Mathematics,  25 english  question  होता है 
        लेकिन y group मे  50 marks का exam होता है 20 english ,  30 RAGA raga मे 10 GK ,  10 रीजनिंग  ,  10 math के questions होते है 

          X और y group का exam भी साल मे दो बार आयोजित होता है  अगर आप चाहते है तो x और y दोनों एग्जाम दे सकते है 

Exam पास करने के बाद आपको second phase यानि रनिंग और group डिस्कशन  और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है ये सभी प्रोसेस  एक दिन का ही होता है second  phase पास करने के बाद आपको फाइनल मेडिकल के लिए बुलाया जाता है जहाँ आपके बॉडी का फुल मेडिकल होता है मेडिकल पास करना अति 
अनिवार्य होता है मेडिकल पास करने के बाद  airman selection board द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट बनाया जाता है और इसी के अनुसार आपका चयन होता है चयन के कुछ दिनों बाद आपके घर जोइनिंग लेटर आता है और आप भी एयर फ़ोर्स जोइनिंग मे जाते है जोइनिंग के बाद आपको basic ट्रेनिंग के लिए airforce training school बेलगाउं कर्नाटक भेज दिया जाता है और आप अपना ट्रेनिंग पूरा करके एयरफोर्स मे अपना सेवा प्रदान करते है 

दोस्तों आपको हमरी जानकारी कैसी लगी हमेशा comment मे जरूर बताये अगर आप ऐसी जानकारी  हमेशा लेना चाहते है तो हमारे वेबसाइट से जुड़ जाये और अपने दोस्तों के पास share जरूर करे हमारे वेबसाइट पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद  आपका दिन शुभ हो 
        

टिप्पणी पोस्ट करें

0 टिप्पणियां